IPL Auction 2026 : आईपीएल ऑक्शन 2026 में युवा खिलाड़ी मंगेश यादव भी करोड़पति बन गए. विराट कोहली वाली आरसीबी ने इस लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज को शामिल करने के लिए तिजोरी खोलकर पैसा लगाया. मंगेश के लिए हैदराबाद और आरसीबी में जमकर बोली लगी, लेकिन अंत में आरसीबी ने 30 लाख के बेस प्राइस वाले मंगेश को 5.20 करोड़ में खरीदा. इससे सभी के मन में सवाल उठने लगा कि यह खिलाड़ी कौन है और आरसीबी ने इस पर इतना भरोसा क्यों दिखाया.
अंडर-23 और एमपी टी20 लीग में धमाल
मंगेश ने घरेलू टीम में जगह बनाने से पहले अंडर-23 और एमपी टी20 लीग में कहर बरपाया. अंडर-23 स्टेज पर उन्होंने आठ मैचों में 18 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 6 से कम रहा. इसके अलावा एमपी टी20 लीग के छह मैचों में उन्होंने 14 विकेट झटके. यही कारण रहा कि आरसीबी ने इस गेंदबाज पर 5.20 करोड़ रुपये खर्च किए. उनके कप्तान रजत पाटिदार भी मंगेश को अच्छे से जानते हैं, क्योंकि वह उनके ही राज्य की टीम का हिस्सा हैं.
मंगेश यादव का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ
मंगेश यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के मऊ में हुआ, लेकिन वह मध्य प्रदेश के लिए प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में डेब्यू के केवल दो दिन बाद ही उन्हें करोड़ों की रकम मिल गई. अब मंगेश आरसीबी के लिए आईपीएल 2026 सीजन में धमाल मचाने की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़ें :-

