Tejasvi Dahiya: आईपीएल ऑक्शन 2026 में कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकी. दिल्ली प्रीमियर लीग में छक्के बरसाकर नाम कमाने वाले तेजस्वी दहिया पर इस बार नीलामी में करोड़ों बरसे. 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले अटैकिंग विकेटकीपर-बल्लेबाज़ तेजस्वी दहिया का नाम आते ही केकेआर की टीम पीछे नहीं हटी और उसने तीन करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया. इसके बाद सभी जानना चाहते हैं कि आखिर कौन हैं ये युवा खिलाड़ी?
तेजस्वी दहिया का करियर
23 वर्षीय तेजस्वी दहिया अब तक दिल्ली के लिए दो फर्स्ट-क्लास मैचों में 115 रन बना चुके हैं. वहीं छह टी20 मुकाबलों में उन्होंने दिल्ली की ओर से 113 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 56.50 का रहा है. अब तेजस्वी आईपीएल में भी अपने आक्रामक बल्लेबाज़ी अंदाज़ से छक्के बरसाकर फैंस का दिल जीतना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-

