IPL 2026 Auction : कौन हैं कार्तिक शर्मा? जिन पर धोनी वाली CSK ने बरसाए 14.20 करोड़

IPL 2026 Auction : कौन हैं कार्तिक शर्मा? जिन पर धोनी वाली CSK ने बरसाए 14.20 करोड़
विराट कोहली के साथ कार्तिक शर्मा

Story Highlights:

IPL 2026 Auction : राजस्थान के 19 साल के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा ने धमाल किया

IPL 2026 Auction : 30 लाख के बेस प्राइस वाले कार्तिक को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction:आईपीएल ऑक्शन में हमेशा की तरह इस बार भी कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकी. इस कड़ी में राजस्थान से आने वाले 19 साल के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें मिलने वाली रकम सिर्फ करोड़ नहीं बल्कि 10 करोड़ भी पार कर जाएगी. युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक को नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये की भारी रकम में अपनी टीम में शामिल किया और वह टीम के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

पिछले सीजन चेन्नई के साथ थे कार्तिक

कार्तिक शर्मा पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रायल में शामिल थे और टीम के कैंप का भी हिस्सा रहे. यही कारण था कि लिस्ट-ए और फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में शतक जमाने वाले इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए भारी रकम खर्च की. इतना ही कार्तिक जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स का भी हिस्सा हैं. 

डेब्यू मैचों में कार्तिक ने उड़ाया शतक

कार्तिक ने साल 2024 में लिस्ट-ए यानी विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ नंबर छह पर आकर 123 रन की पारी खेली. इसके बाद फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में बीते सीजन उत्तराखंड के खिलाफ शतक जमाया. इस सीजन भी उन्होंने मुंबई के खिलाफ शतक जड़ा और दिल्ली के खिलाफ नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए 120 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें पांच चौके और नौ छक्के शामिल रहे.

IPL Auctions 2026 CSK Players: CSK ने विंडीज स्पिनर पर लगाई पहली बोली

कार्तिक शर्मा का करियर

19 साल के कार्तिक शर्मा ने अभी तक राजस्थान के लिए आठ फर्स्ट-क्लास मैचों में 43.54 की औसत से 479 रन बनाए हैं. वहीं, नौ लिस्ट-ए यानी वनडे मैचों में उनके नाम 445 रन दर्ज हैं, जबकि 12 टी20 मैचों में उनके नाम 334 रन दर्ज हैं.

लिस्ट A में 26 छक्के (8 इनिंग)

सरफराज खान ने IPL Auction से पहले मचाई धूम, 22 गेंद में उड़ाए 13 छक्के-चौके