IPL Auction 2026 LIVE Updates: आईपीएल 2026 नीलामी की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान सबसे महंगे खिलाड़ी अब तक कैमरन ग्रीन बिके हैं. ग्रीन को कोलकाता ने 25.20 करोड़ में कोलकाता ने अपना बनाया है. इस खिलाड़ी के लिए चेन्नई ने भी 25 करोड़ तक जंग लड़ी लेकिन बाद में छोड़ दिया. वहीं वेंकटेश अय्यर केकेआर से अलग हो चुके हैं और उन्हें अब आरसीबी ने 7 करोड़ में खरीदा है. वहीं रवि बिश्नोई को भी 7.20 करोड़ मिले हैं. उन्हें राजस्थान ने लिया है. लेकिन सबसे चौंकानी वाली डील मथीषा पथिराना की रही. मथीषा को केकेआर ने 18 करोड़ में खरीदा. चेन्नई सुपर किंग्स ने यूपी टी20 लीग के हीरो क्रिकेटर प्रशांत वीर पर 14.20 करोड़ रुपये लुटाए हैं.
अबू धाबी में सभी 10 फ्रेंचाइजियां मिलकर खिलाड़ियों की नीलामी कर रही हैं. ये नीलामी आईपीएल 2026 सीजन के लिए है. आईपीएल की शुरुआत साल 2026 में मार्च के मध्य में होने की आशंका है. वहीं इस दौरान 77 स्लॉट्स हैं जिनके लिए कुल 237.55 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

