आईपीएल 2026 सीजन को लेकर कई खिलाड़ियों के एक टीम छोड़कर दूसरी टीम में जाने की चर्चा जारी है. संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा के बीच जहां ट्रेड अंतिम दौर में आ चुका है. वहीं इशान किशन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आश्वस्त है और उनको अपने पास रखना चाहती है. जबकि मोहम्मद कैफ का मानना है कि इशान किशन खुद हैदराबाद की फ्रेंचाइज के पास जाकर बोले होंगे कि किसी भी तरह की डील से मुझे मुंबई में वापस भेज दीजिए.
मोहम्मद कैफ ने क्या कहा ?
मोहम्मद कैफ ने इशान किशन को लेकर यूट्यूब चैनल पर कहा,
वानखेड़े के मैदान में इशान किशन का बल्ला काफी गरजता है. वो अगर मुंबई मे गए तो ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. हैदराबाद मे वो नंबर तीन पर खेल रहे हैं. इसलिए काफी ज्यादा अंतर है. उनको काफी अधिक पैसा देने के बाद भी हैदराबाद की टीम अच्छा से उनका इस्तेमाल नहीं कर सकी. क्योंकि उनके लिए ओपनिंग में स्लॉट उपलब्ध ही नहीं था. अगर कोई डील हो जाए तो शायद इशान खुद मुंबई जाने की गुजारिश करेंगे क्योंकि उन्हें वहां ओपनिंग करने का मौका मिलेगा.
इशान किशन का ओपनिंग में कैसा है प्रदर्शन ?
इशान किशन की बात करें तो आईपीएल की 55 पारियों में बतौर ओपनर उनका बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 33 की औसत से 1733 रन बनाए. जबकि नंबर तीन पर वो 26.90 की औसत से 532 रन ही बना सके हैं. यही कारण है कि इशान किशन अब फिर से पुरानी टीम मुंबई में जाकर ओपनिंग करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-

