IPL 2025 में जिन टीमों ने बदले कप्तान उनकी मौज, पॉइंट्स टेबल में मचाया धमाल, दिग्गजों का टूटा गुरूर

आईपीएल 2025 में 19 मैचों का खेल हो चुका है और अभी तक देखा गया है कि जो टीमें आमतौर पर पीछे रहा करती थी वे इस बार कमाल कर रही है. साथ ही आईपीएल जीतने वाली टीमें संघर्ष कर रही हैं.

SportsTak

SportsTak

आईपीएल 2025
1/7

आईपीएल 2025 में 19 मैचों का खेल हो चुका है और अभी तक देखा गया है कि जो टीमें आमतौर पर पीछे रहा करती थी वे इस बार कमाल कर रही है. साथ ही आईपीएल जीतने वाली टीमें संघर्ष कर रही हैं और अभी से उनकी दावेदारी कमजोर पड़ती दिखी है. इस सीजन जिन टीमों ने कप्तान बदले हैं उनका दबदबा दिख रहा है.

गुजरात टाइटंस
2/7

आईपीएल 2025 की अंक तालिका को देखने पर पता चलता है कि अभी टॉप-4 में जो टीमें हैं उनमें से तीन ऐसी है जिन्होंने इस सीजन से पहले कप्तान बदले थे और अभी तक खिताब नहीं जीता है. केवल गुजरात टाइटंस ही ऐसी है जिसने आईपीएल 2025 से पहले कप्तान नहीं बदला और एक बार ट्रॉफी भी जीती है.

अक्षर पटेल
3/7

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 से पहले कप्तान बदला और अक्षर पटेल को जिम्मेदारी दी. टीम लगातार तीन मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर है. अक्षर पहली बार आईपीएल कप्तान बने हैं. दिल्ली इस सीजन से पहले तक आईपीएल में जूझती रही है. केवल एक बार 2020 में उसने फाइनल खेला था लेकिन अभी तक खिताबी सूखा जारी है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
4/7

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीम है. लेकिन टीम खिताब नहीं जीत सकी. इस बार रजत पाटीदार आरसीबी के कप्तान हैं. उनकी देखरेख में टीम ने तीन में से दो मैच जीते हैं और वह तीसरे पायदान पर है. आरसीबी का खेल इस सीजन दबदबे वाला दिखा है. पाटीदार पहली बार आईपीएल कप्तान बने हैं.

श्रेयस अय्यर
5/7

पंजाब किंग्स ने इस सीजन श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है. वे केकेआर का साथ छोड़कर इस टीम के साथ जुड़े हैं. पंजाब को कप्तानी में बदलाव का फायदा हुआ है. टीम ने तीन में से दो मुकाबले जीत चुकी है और चौथे पायदान पर कायम है. पंजाब ने भी अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है.

ऋषभ पंत
6/7

कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी आईपीएल 2025 के लिए कप्तान बदले हैं. लखनऊ की कमान दिल्ली से आने वाले ऋषभ पंत के पास हैं तो कोलकाता की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं. दोनों टीमों का खेल मिलाजुला रहा है. चार मैचों में इन्हें दो-दो जीत मिली है. 

मुंबई इंडियंस
7/7

मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन भी पिछले सीजन वाले कप्तानों के साथ ही खेल रही हैं. चारों ही टीमें अभी अंक तालिका में बॉटम- 4 में है. मुंबई की कमान हार्दिक पंड्या के पास है तो चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, हैदराबाद के पैट कमिंस और राजस्थान के संजू सैमसन हैं. दिलचस्प है कि चारों टीमों ने ट्रॉफी जीती है.