IPL 2025: पंजाब किंग्स को मिला नया कप्तान लेकिन इन चार टीमों को अभी भी तलाश, जानिए कौन बनेगा इनका सेनापति!

पंजाब किंग्स के आईपीएल 2025 के लिए कप्तान का ऐलान करने के बाद अब छह टीमों को लीडरशिप मिल चुकी है. लेकिन चार टीमें अभी भी ऐसी हैं जिनके पास कप्तान नहीं हैं. जानिए ये टीमें कौनसी हैं और कौन इनका कप्तान बन सकता है.

Shakti Shekhawat

Shakti Shekhawat

श्रेयस अय्यर
1/7

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान नियुक्त किया. रियलिटी शो बिग बॉस के दौरान उन्हें कप्तान बनाए जाने की घोषणा हुई. श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था. वह इस लीग के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

श्रेयस अय्यर
2/7

श्रेयस अय्यर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से जुड़ेंगे जिनके साथ वह दिल्ली कैपिटल्स में थे. तब टीम 2020 आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी. 2024 का सीजन श्रेयस के लिए यादगार रहा है जिसमें उन्होंने केकेआर के साथ आईपीएल खिताब जीतने के अलावा मुंबई को दूसरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी दिलाई. वह रणजी और ईरानी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का भी हिस्सा थे.

आईपीएल 2025
3/7

पंजाब किंग्स के आईपीएल 2025 के लिए कप्तान का ऐलान करने के बाद अब छह टीमों को लीडरशिप मिल चुकी है. लेकिन चार टीमें अभी भी ऐसी हैं जिनके पास कप्तान नहीं हैं. जानिए ये टीमें कौनसी हैं और कौन इनका कप्तान बन सकता है.

कोलकाता नाइट राइडर्स
4/7

आईपीएल के डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को कप्तान की तलाश है. पिछले सीजन श्रेयस अय्यर मुखिया थे लेकिन वह अब पंजाब किंग्स के साथ हैं. केकेआर की कप्तानी की रेस में अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर दो ऐसे नाम हैं जो प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. रहाणे आईपीएल में पहले राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं. वे अभी रणजी ट्रॉफी में मुंबई के कप्तान भी हैं. वेंकटेश काफी साल से केकेआर के साथ हैं. रिंकू सिंह को भी कप्तान के नाम के लिए गिना जाता है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
5/7

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल खिताब जीतने का इंतजार है और टीम को आईपीएल 2025 में कप्तान की भी जरूरत है. पिछले सीजन तक फाफ डु प्लेसी आरसीबी की कमान संभाल रहे थे. वे अब रिलीज हो चुके हैं. विराट कोहली और रजत पाटीदार को बेंगलुरु को अगले कप्तान के लिए देखा जा रहा है. कोहली तो पहले यहां जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. पाटीदार काफी समय से फ्रेंचाइज का हिस्सा हैं और हाल ही में मध्य प्रदेश को कप्तानी करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल तक ले गए थे.

दिल्ली कैपिटल्स
6/7

दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत के अलग होने के बाद से नया कप्तान ढूंढ़ना होगा. पंत 2021 से इस फ्रेंचाइज का नेतृत्व संभाल रहे थे. आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान केएल राहुल को मिल सकती है. वे पहले लखनऊ सुपर जांयट्स और पंजाब किंग्स के कप्तान रहे हैं. उनके अलावा एक ऑप्शन अक्षर पटेल का भी है जो घरेलू क्रिकेट में गुजरात के कप्तान हैं. साथ ही हाल ही में भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान बने हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स
7/7

आईपीएल की सबसे नई टीमों में से एक लखनऊ सुपर जायंट्स को भी कप्तान की जरूरत है. पिछले सीजन में केएल राहुल इस टीम का नेतृत्व कर रहे थे. अब वे अलग हो चुके हैं और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन चुके हैं. ऋषभ पंत का नाम लखनऊ की कप्तानी के लिए सबसे आगे चल रहा है. वे दिल्ली की कप्तानी का अनुभव रखते हैं. उनके अलावा निकोलस पूरन को भी इस फ्रेंचाइज की कमान संभालने के लिए दावेदार माना जा रहा है.