KKR के सामने शतक ठोक चुके हैं RCB के ये दो जांबाज, जानिए कोहली के साथ कौन है शामिल ?

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा और इसके पहले मैच में आरसीबी का सामना केकेआर से होगा.

SportsTak

SportsTak

केकेआर 1
1/7

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा. इसके पहले मैच में आरसीबी का सामना केकेआर से होगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आरसीबी के किन दो खिलाड़ियों ने केकेआर के सामने शतक ठोके और बेस्ट पारी खेली. 

क्रिस गेल
2/7

टी20 क्रिकेट के सबसे तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का बल्ला भी केकेआर के सामने जमकर गरजा. गेल ने साल 2011 आईपीएल सीजन के दौरान केकेआर के सामने 55 गेंद में 10 चौके और सात छक्के की मदद से 102 रन की धुंआधार पारी खेली थी. लेकिन गेल अब आईपीएल से दूर हो चुके हैं. 

विराट कोहली शतक
3/7

विराट कोहली का बल्ला साल 2019 आईपीएल में केकेआर के सामने जमकर गरजा. उन्होंने केकेआर के खिलाफ 58 गेंद में 9 चौके और चार छक्के से 58 गेंद में 100 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में कोहली एक बार फिर केकेआर के सामने बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. 

एबी डिविलियर्स
4/7

आरसीबी के लिए खेलने वाले मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने साल 2019 आईपीएल सीजन में केकेआर के सामने 32 गेंद में पांच चौके और चार छक्के से 63 रन की तूफानी पारी खेली थी. 

विराट कोहली
5/7

आरसीबी में क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वाटसन और विराट कोहली जैसे शानदार खिलाड़ियों के बावजूद ये फ्रेंचाइज अभी तक टाइटल नहीं जीत सकी है. ऐसे में रजत पाटीदार की कप्तानी में अब आरसीबी अब पहला ख़िताब जीतने उतरेगी.

केकेआर
6/7

केकेआर की बात करें तो साल 2008 से खेलते हुए ये टीम अभी तक तीन बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा चुकी है. पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया था. लेकिन अय्यर अब पंजाब किंग्स के कप्तान बन चुके हैं. 

आरसीबी और केकेआर
7/7

आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 20 बार केकेआर ने जीत दर्ज की तो 14 बार आरसीबी जीतने में सफल रही है. इस लिहाज से केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.