कौन हैं दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज की पत्नी? IPL 2025 के लिए कैंसिल कर दिया था हनीमून
ipl 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस ने आईपीएल 2025 में अपने डेब्यू मैच में एक ओवर में दोनों हाथ से गेंदबाजी करने पूरी दुनिया को चौंका दिया. मेंडिस के लिए आईपीएल के लिए अपना हनीमून तक कैंसिल कर दिया था.

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर कामिंडु मेंडिस ने आईपीएल 2025 में अपने डेब्यू मैच में एक ओवर में दोनों हाथ से गेंदबाजी करने पूरी दुनिया को चौंका दिया. मेंडिस के लिए आईपीएल के लिए अपना हनीमून तक कैंसिल कर दिया था.

मेंडिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया. 13वें ओवर में उन्होंने तीन गेंद दाएं हाथ से और तीन गेंद बाएं हाथ से की. डेब्यू मैच में उन्हें एक सफलता भी मिली.

आईपीएल के लिए उन्होंने अपना हनीमून तक कैंसिल कर दिया था. पिछले महीने मेंडिस ने अपनी गर्लफ्रेंड निशनी से शादी की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थी, मगर आईपीएल के कारण उन्हें विदेश में अपना हनीमून का प्लान कैंसिल करना पड़ा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेडिंग प्लानर पथुम गुनावर्दना ने मेंडिस के हनीमून कैंसिल होने की जानकारी दी. गुनावर्दना ने बताया कि मेंसि और निशनी हनीमून के लिए श्रीलंका में ही हापुताले गए थे.

गुनावर्दना ने बताया कि हनीमून के लिए कपल विदेश का प्लान इसलिए नहीं कर पाया, क्योंकि मेंडिस को आईपीएल के लिए रवाना होना था. उन्होंने विदेश में हनीमून का प्लान कैंसिल कर दिया था.

मेंडिस और निशनी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने पिछल साल सगाई की थी और इस साल मार्च ने दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

मेंडिस को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 75 लाख रुपये में खरीदा था और उन्हें कोलकाता के खिलाफ आईपीएल में पहली बार मैदान पर उतरने का मौका मिला, जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया.