IPL इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी, इन पांच प्लेयर्स ने लपके 100 से ज्यादा कैच
आईपीएल इतिहास में अभी तक पांच ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस लीग में 100 से ज्यादा कैच लपके. दिलचस्प बात ये है कि इन पांच में चार भारतीय खिलाड़ी है.

आईपीएल इतिहास में अभी तक पांच ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस लीग में 100 से ज्यादा कैच लपके. दिलचस्प बात ये है कि इन पांच में चार भारतीय खिलाड़ी है.

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड भी भारतीय खिलाड़ी के नाम ही है. सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाडि़यों में सबसे ऊपर विराट कोहली हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं. 2008 से 2024 के बीच 252 मैचों की 250 पारियों में उन्होंने सबसे ज्यादा 114 कैच लिए हैं.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं. 2008 से 2021 के बीच उन्होंने 205 मैचों की 204 पारियों में 109 कैच लिए. आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस की तरफ से खेले.

कायरन पोलार्ड ने 2010 से 2022 के बीच 189 मैचों में 103 कैच लिए. उन्होंने लीग में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था.

रवींद्र जडेजा ने 2008 से 2024 के बीच 240 मैचों की 239 पारियों में 103 कैच लिए . वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. आईपीएल में वह गुजरात लायंस, कोच्चि टस्कर्स केरल और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से भी खेल चुके हैं.

रोहित शर्मा के नाम 2008 से 2024 के बीच 257 मैचो में 101 कैच है. वह लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. लीग में वह कुछ सीजन डेक्कन चार्जर्स का भी हिस्सा रहे थे.