अभिनव मनोहर बने सुपरमैन, एक हाथ से लपका यशस्वी जायसवाल का हैरतअंगेज कैच, बल्लेबाज के उड़े होश, VIDEO

अभिनव मनोहर बने सुपरमैन, एक हाथ से लपका यशस्वी जायसवाल का हैरतअंगेज कैच, बल्लेबाज के उड़े होश, VIDEO
यशस्वी जायसवाल और अभिनव मनोहर

Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को हरा दिया

अभिनव मनोहर ने मैच में हैरतअंगेज कैच पकड़ा

सनराइजर्स हैदराबाद के डेब्यूटेंट अभिनव मनोहर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऐसा कैच लिया जिसे देखने वाले हैरान रह गए. इस कैच के जरिए उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजा. जायसवाल ने जैसे ही ये शॉट खेला, उन्हें लगा कि गेंद बाउंड्री पर चली जाएगी लेकिन मनोहर का कैच देख उन्हें खुद की आंखों पर यकीन नहीं हो पाया. 

मनोहर का धांसू कैच

ये कैच दूसरी पारी के दूसरे ओवर में लिया जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम 287 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस दौरान हैदराबाद के लिए डेब्यू करने वाले सिमरजीत सिंह ने छोटी गेंद डाली और जायसवाल ने कट खेला. लेकिन तभी मनोहर पाइंट पर खड़े थे और उन्होंने हवा में उड़कर एक हाथ से कैच लपक लिया. इस कैच को देखने के बाद हैदराबाद के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे.

सिमरजीत ने ये गेंद 142 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी. गेंद थोड़ी एक्स्ट्रा बाउंस हुई और जायसवाल के लिए इसपर बड़ा शॉट खेलना मुश्किल था. ऐसे में अंत में वो कैच आउट हो गए.

दिल्ली का पेसर नहीं नहीं रुका बल्कि इस गेंदबाज ने रियान पराग को भी आउट किया.  पराग ने भी पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन एक्स्ट्रा पेस में वो फंस गए और पैट कमिंस को मिड ऑन पर कैच दे दिया. अगले ओवर में उन्हें 15 रन पड़े. इसके बाद मोहम्मद शमी आए और नीतीश राणा को आउट कर दिया. 

राजस्थान की हार

मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा कुल 286 रन ठोके. इसमें इशान किशन ने 106 रन, ट्रेविस हेड ने 67 रन, हेनरिक क्लासेन ने 34 रन ठोके.  राजस्थान की तरफ से तुषार देशपांडे ने ही सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 66 रन, ध्रुव जुरेल ने 70 रन और शिमरन हेटमायर ने 42 रन ठोके. लेकिन बड़ा स्कोर होने के चलते टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और पूरी टीम 242 रन ही बना पाई. अंत में हैदराबाद ने 44 रन से जीत हासिल कर ली. 

6,6,6,6...इशान किशन ने ठोका IPL 2025 का पहला शतक, राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को खूब नचाया, 45 गेंदों में जमाया रंग