रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रजट पाटीदार ने टॉस जीता और अजिंक्य रहाणे की केकेआर टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. केकेआर डिफेंडिंग चैंपियन है और दोनों ही टीमों की कमान इस बार नए कप्तानों के हाथों में हैं. रजट पाटीदार पहली बार आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं जबकि अजिंक्य रहाणे भी केकेआर को पहली बार लीड कर रहे हैं. इस बीच टॉस के दौरान अजिंक्य रहाणे ने रजट पाटीदार की मैच प्लानिंग को लेकर तगड़ा जवाब दिया.
दोनों ही टीमें इस मैच के लिए 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स खिला रही हैं. ऐसे में टॉस जीतने के बाद रजत पाटीदार ने कहा कि, हमने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. पिच काफी ज्यादा हार्ड लग रही है. आरसीबी की कप्तानी करना शानदार है और मेरे लिए महान खिलाड़ियों से सीखना काफी दिलचस्प होगा. हमने काफी अच्छी तैयारी की है और पिछले 10-15 दिनों से हम खूब पसीना बहा रहे हैं. मैं इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर कंफ्यूज हूं. हम 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स खिलाएंगे.
क्या बोले रहाणे
वहीं इसके बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि, मेरे लिए इस टीम की कप्तानी करना सम्मान की बात है. हमारी तैयारी अच्छी रही है. हमने अपने कोर ग्रुप को रखा है. हम पहले बल्लेबाजी करेंगे और फिर डिफेंड करेंगे. हम खिलाड़ियों को आजादी देना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि वो एक यूनिट के तौर पर खेलें. हम भी 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स खिला रहे हैं.
रहाणे ने रचा इतिहास
अजिंक्य रहाणे ने इतिहास रच दिया है. रहाणे अब पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं जो आईपीएल में तीन टीमों की कप्तानी कर चुके हैं. रहाणे ने साल 2017 राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी की थी. वहीं 2018 और 2019 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की और फिर अब वो कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती