चेन्नई को हराने में उसके ही खिलाड़ियों का हाथ, KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नाम लेकर कहा - हमारी टीम के अंदर...

चेन्नई को हराने में उसके ही खिलाड़ियों का हाथ, KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नाम लेकर कहा - हमारी टीम के अंदर...
Kolkata Knight Riders' captain Ajinkya Rahane in frame

Story Highlights:

चेन्नई को मिली लगातार पांचवी हार

केकेआर ने चेन्नई को आठ विकेट से हराया

आईपीएल 2025 मे चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और आईपीएल इतिहास में ये दाग उनके दामन में पहली बार लगा. चेन्नई की लगातार पांचवीं हार से जहां धोनी निराश नजर आए. वहीं केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई को हराने के बाद एक बड़ा खुलासा कर दिया. 

केकेआर में शामिल चेन्नई के दो धाकड़ खिलाड़ी 


दरअसल, केकेआर की टीम से गौतम गंभीर के जाने के बाद उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई साल तक खेलने वाले ड्वेन ब्रावो को मेंटोर नियुक्त किया गया. जबकि केकेआर की टीम उनके अलावा चेन्नई से खेल चुके मोईन अली भी शामिल हैं. चेन्नई के लिए काफी समय तक खेल चुके इन दोनों खिलाड़ियों ने चेपक के मैदान में चेन्नई को हराने का प्लान तैयार किया. जिसको लेकर रहाणे ने जीत के बाद कहा, 

हमने पिछले दो साल यहां खेला और मोईन अली यहां खेल चुके हैं. डीजे (ब्रावो) भी इस मैदान और यहां की कंडीशन को अच्छी तरह से जानते हैं. इन दोनों की मदद से हमने जो प्लान तैयार किया था उस पर अमल कर सके. टूर्नामेंट में अभी और आगे जाना है और मैं कई चीजें अभी से शेयर नहीं करना चाहता हूं . 


केकेआर ने आसानी से जीता मुकाबला 


वहीं मैच की बात करें तो चेन्नई की टीम जैसे-तैसे केकेआर के स्पिनरों के आगे नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी. जिसका पीछा केकेआर ने धमाकेदार अंदाज से किया और 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया. केकेआर के लिए सबसे अधिक तीन विकेट सुनील नरेन ने झटके. जबकि नरेन ने 18 गेंद में पांच छक्के और दो चौके से 44 रन की तूफानी पारी भी खेली. 

ये भी पढ़ें :- 

चेन्नई सुपर किंग्स की हार में उनके कप्तान धोनी को किस चीज से मिला 'धोखा', कहा - इस मैच की पहली पारी में...