आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई से जीत काफी दूर जा चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ लगातार चार हार के बाद चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए तो धोनी की कप्तानी में भी उनकी किस्मत नहीं चमकी. धोनी बतौर कप्तान पहले मैच में खेलने उतरे तो सीएसके की टीम नौ विकेट पर केकेआर के सामने सिर्फ 103 रन ही बना सकी और उसे बुरी तरह आठ विकेट से हार मिली. जिसके बाद धोनी ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को जमकर सुनाया.
धोनी ने हार के बाद क्या कहा ?
केकेआर के सामने आईपीएल 2025 सीजन की लगातार पांचवीं हार के बाद धोनी ने कहा,
हमें पावरप्ले में किसी और को या फिर किसी और टीम को नहीं देखना है. हमारे पास क्वालिटी ओपनर्स हैं और स्कोरबोर्ड को देखकर हताश नहीं होना है. कुछ बाउंड्री से भी स्कोरबोर्ड चलता रहता है, अगर हमने 60 रन का टारगेट रखा तो ये कठिन होगा. लेकिन अगर हम शुरुआत में विकेट खो देते हैं तो फिर मिडिल ऑर्डर पर काफी दबाव आ जाता है और हमेशा हमेशा बड़े-बड़े स्लॉग शॉट्स नहीं आते हैं.
केकेआर के सामने सिर्फ 103 रन ही बना सकी चेन्नई
वहीं मैच की बात करें तो केकेआर की स्पिन तिकड़ी मोईन अली, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के आगे चेन्नई के बल्लेबाज टिक नहीं सके. जिससे चेन्नई की टीम अपने घर में पहले खेलते हुए सिर्फ 103 रन ही बना सके और सुनील ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके. जबकि दो विकेट वरुण और एक विकेट मोईन अली ने भी लिया. इसके जवाब में केकेआर के लिए सुनील नरेन ने बल्ले से भी तूफानी अंदाज में 18 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 44 रन बनाए. जिससे केकेआर ने 59 गेंद पहले ही 107 रन बनाकर आठ विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. जिससे चेन्नई को इस सीजन की लगातार पांचवीं हार झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें :-
धोनी ने टॉस हारते ही बताई चेन्नई सुपरकिंग्स की सबसे बड़ी कमी, कहा- हम पावरप्ले में पांच-छह छक्के नहीं मारते, लेकिन फिर...
धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ की चोट पर दिया बड़ा बयान, कहा- ये बहुत खराब बात है कि...