KKR vs RCB: अजिंक्य रहाणे ने आरसीबी से करारी हार के बाद अपनी टीम को जमकर सुनाया, बोले- हमारी गलतियां...

KKR vs RCB: अजिंक्य रहाणे ने आरसीबी से करारी हार के बाद अपनी टीम को जमकर सुनाया, बोले- हमारी गलतियां...
प्रैक्टिस सेशन के दौरान अजिंक्य रहाणे

Story Highlights:

केकेआर की टीम पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 174 रन ही बना सकी.

आरसीबी ने फिल सॉल्ट और विराट कोहली के अर्धशतकों से 22 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया.

आरसीबी ने आईपीएल 2022 के बाद पहली बार केकेआर को मात दी.

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2025 में आगाज हार के साथ हुआ. अपने घर ईडन गार्डन्स में खेलते हुए टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से सात विकेट से शिकस्त मिली. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही टीम पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 174 रन ही बना सकी. यह लक्ष्य आरसीबी की बैटिंग के आगे नाकाफी रहा. फिल सॉल्ट और विराट कोहली के अर्धशतकों से बेंगलुरु ने 22 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया. इस नतीजे के बाद केकेआर के कप्तान ने अपनी टीम को जमकर सुनाया. उन्होंने कहा कि बहुत गलतियां हुई. 

रहाणे ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा, 'हम लोग 13वें ओवर तक सही जा रहे थे फिर दो-तीन विकेट गिर गए और टीम की लय बदल गई. हमारी गलतियों से हमें सीखने की जरूरत है.' कोलकाता ने एक समय 10 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बना लिए थे. पहले ओवर में क्विंटन डिकॉक को गंवाने के बाद यह अच्छा स्कोर था. तब माना जा रहा था कि कोलकाता 200 के पार चला जाएगा क्योंकि उसके पास कई कमाल के बल्लेबाज बचे हुए थे. लेकिन आरसीबी के बॉलर्स ने आखिरी 10 ओवर में धूम मचा दी और कोलकाता को 67 रन ही बनाने दिए. 

रहाणे बोले- हम विकेट गंवाते रहे

 

रहाणे ने बताया कि उनकी टीम ने 210-220 का स्कोर सोचा था. उन्होंने अच्छी बैटिंग की और 31 गेंद में 56 रन बनाए लेकिन उनके जाने के बाद बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. उन्होंने कहा, 'हमने सोचा था कि 210-220 का स्कोर सही रहेगा जब मैं और वैंकी (वेंकटेश अय्यर) खेल रहे थे तब ऐसा लग रहा था लेकिन हम विकेट गंवाते रहे. मैदान में ओस थी लेकिन उन्होंने पावरप्ले में काफी अच्छा खेल दिखाया. हम जल्दी विकेट लेने में नाकाम रहे. इस मैच के बाद हम ज्यादा नहीं सोचना चाहते बस एक टीम के रूप में सुधार करना चाहते हैं.' लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को सॉल्ट और कोहली ने आतिशी शुरुआत दी. दोनों ने पावरप्ले में चौकों-छक्कों की बारिश कर दी और बोर्ड पर बिना नुकसान के 80 रन थे. इसके बाद केकेआर वापसी कर ही नहीं पाया. कोहली टीम के लक्ष्य के पार चले जाने तक मौजूद रहे.