पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार अंबाती रायडू ने आईपीएल 2025 फाइनल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपोर्ट किया है. रायडू ने कहा कि मैं चाहता हूं कि आरसीबी ये खिताब जीत जाए. बता दें कि दोनों टीमें पहली बार खिताब अपने नाम करने के लिए जंग लड़ रही हैं. आरसीबी ने 4 बार फाइनल खेला है और एक भी आईपीएल सीजन नहीं जीता है.
बेंगलुरु ने अब तक कुल तीन फाइनल खेले हैं. इसमें साल 2009, 2011 और 2016 है. ऐसे में तीनों बार टीम को हार मिली है. वहीं विराट कोहली भी फाइनल में फ्लॉप रहे हैं. कोहली पिछले दो दशक से इस ट्रॉफी को जीतने के लिए बेकरार हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
कई फैंस ये भी कह रहे हैं कि ये विराट कोहली का आखिरी आईपीएल मैच हो सकता है. क्योंकि वो टेस्ट से पहले ही रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में अब वो सिर्फ वनडे खेलते हैं. बेंगलुरु की टीम धांसू फॉर्म में हैं और लगातार कमाल दिखा रही है. ये वही टीम है जिसने क्वालीफायर 1 में पंजाब को हराया था.