'मिचेल स्टार्क नहीं बनना चाहता', अंतिम 6 गेंद 9 रन के रोमांच में जीत दिलाने के बाद आवेश खान ने क्यों कहा ऐसा ?

'मिचेल स्टार्क नहीं बनना चाहता', अंतिम 6 गेंद 9 रन के रोमांच में जीत दिलाने के बाद आवेश खान ने क्यों कहा ऐसा ?
लखनऊ को जीत दिलाने के बाद आवेश खान

Story Highlights:

आवेश खान ने दिलाई अंतिम ओवर में जीत

लखनऊ की टीम ने दो रन से जीता मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स के सामने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के लिए जीत के हीरो आवेश खान रहे. राजस्थान को जीत के लिए अंतिम ओवर में नौ रन के दरकार थी. तभी आवेश खान ने कहर बरपाती यॉर्कर गेंद से मैच पलट दिया और लखनऊ ने अंत में दो रन से जीत दर्ज कर ली. इसके बाद आवेश खान ने कहा कि मुझे मिचेल स्टार्क नहीं बल्कि अच्छा आवेश खान ही बनना है. 


आवेश खान ने बताया अंतिम ओवर का प्लान 

दरअसल, राजस्थान के सामने हाल ही में दिल्ली के मिचेल स्टार्क ने नौ रन बचाए थे और मैच सुपर ओवर में गया था. जिसमें दिल्ली ने बाजी मार ली थी. इसके बाद जब आवेश खान ने राजस्थान के सामने मैच में जीत दिलाई तो उन्होंने अंतिम ओवर को लेकर कहा,

मेरा हाथ ठीक है लेकिन जब गेंद लगी थी तो ऐसा लगा कि टूट गया है. मुझे तारे नजर आने लगे थे. गेंद इतनी तेज लगी कि जश्न मनाने का समय ही नहीं मिला. मैं मिचेल स्टार्क नहीं बनना चाहता बल्कि अच्छा आवेश खान बने रहना चाहता हूं. मैं अपनी गेंद को काफी बेहतर तरीके से सही जगह पर फेंकना चाहता था और सिर्फ यॉर्कर पर ध्यान था. मैं पहली तीन गेंद पर किसी भी तरह से बाउंड्री नहीं देना चाहता था. 


लखनऊ ने दो रन से कैसे जीती बाजी 


मैच की बात करें तो लखनऊ के लिए सबसे अधिक 45 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 66 रन की पारी एडन मार्करम ने खेली. जबकि उनके अलावा आयुष बदोनी ने भी 34 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 50 रन बनाए. जिससे लखनऊ ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 180 रन का टोटल बनाया. जबकि राजस्थान के लिए सबसे अधिक दो विकेट वानिंदु हसरंगा ने झटके. इसके बाद राजस्थान के लिए डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 34 रन बनाए. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंद में 74 रन की पारी खेली. लेकिन इसके बाद  उनकी टीम अंतिम छह गेंद में नौ रन नहीं बना सकी और दो रन से हार का सामना करना पड़ा. 
 

ये भी पढ़ें :- 

IPL खेलने वाले सबसे नौजवान खिलाड़ी, वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, जानिए पहले किसके नाम था रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तान टीम, PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा - हम पहले ही...