IPL 2025 Points Table Latest Update : गुजरात ने दिल्ली से छीना ताज और राजस्थान को मिली दो रन से हार, जानें अंकतालिका का हाल

IPL 2025 Points Table Latest Update : गुजरात ने दिल्ली से छीना ताज और राजस्थान को मिली दो रन से हार, जानें अंकतालिका का हाल
लखनऊ के सामने मैच के दौरान शॉट खेलते वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

गुजरात ने दिल्ली को हराया

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल

आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल की उम्र में डेब्यू करते ही वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया. वैभव अब सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं उन्होंने बल्ले से 20 गेंद में 34 रन बनाए. लेकिन राजस्थान की टीम को जीत नहीं मिली और उसे आठवें मैच में छठी हार का सामना करना पड़ा. जबकि लखनऊ ने पांचवीं जीत से 10 अंक हासिल कर लिए. 

लखनऊ ने जीती बाजी 


लखनऊ के सामने अहम मुकाबले में राजस्थान की टीम को इस सीजन आठवें मैच में छठी हार मिली.  जिससे राजस्थान की टीम आठवें पायदान से उसी स्थान पर बनी हुई है. जबकि लखनऊ की टीम पांचवीं जीत के चलते पांचवें स्थान से चौथे स्थान पर आ गई है. 

गुजरात ने दिल्ली से छीना ताज 


शनिवार को होने वाले डबल हेडर के पहले मुकाबले में गुजरात ने अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स को हार का स्वाद चखाया. गुजरात के लिए बटलर ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम पांचवीं जीत से तीसरे स्थान से अब टॉप पर आ गई है. वहीं दिल्ली की टीम दूसरी हार से पहले स्थान से दूसरी पायदान पर आ गई है.

IPL 2025 पाइंट्स टेबल

टीम मैच हार जीत नेट रन रेट पाइंट्स
1. गुजरात टाइटंस 7 5 2 0.984 10
2. दिल्ली कैपिटल्स  7 5 2 0.589 10
3. पंजाब किंग्स 7 5 2 0.308 10
4. लखनऊ सुपर जायंट्स 8 5 3 0.088 10
5. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 4 2 0.672 8
6. कोलकाता नाइट राइडर्स 7 3 3 0.547 6
7. मुंबई इंडियंस 7 3 4 0.239 6
8. राजस्थान रॉयल्स 8 2 6 -0.633 4
9. सनराइजर्स हैदराबाद 7 2 5 -1.217 4
10. चेन्नई सुपर किंग्स 7 2 5 -1.276 4

 

ये भी पढ़ें :-