इशांत शर्मा ने Live मैच में छोड़ा मैदान तो अंपायर से भिड़े गिल, कोच आशीष नेहरा ने चली ऐसी चाल कि माहौल हो गया शांत, जानें क्यों मचा बवाल ?

इशांत शर्मा ने Live मैच में छोड़ा मैदान तो अंपायर से भिड़े गिल, कोच आशीष नेहरा ने चली ऐसी चाल कि माहौल हो गया शांत, जानें क्यों मचा बवाल ?
इशांत शर्मा, शुभमन गिल और मैदानी अंपायर

Story Highlights:

दिल्ली और गुजरात के बीच मैच में बवाल

इशान शर्मा के बाहर जाने से हुआ हंगामा

आईपीएल 2025 सीजन का 35वां मैच अहमदाबाद के मैदान में गुजरात और दिल्ली के बीच खेला गया. जिसमें गुजरात की टीम जब पहले गेंदबाजी कर रही थी तभी पारी का 19वां ओवर फेंकने के बाद इशांत शर्मा मैदान छोड़कर बाहर चले गए. जिस पर मैदानी अंपायर नाराज दिखे तो उनकी शुभमन गिल से बहस होने लगी. तभी फोर्थ अंपायर गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा से बात करते नजर आए तो उन्होंने फिर इम्पैक्ट प्लेयर नियम का फायदा उठाकर बवाल को शांत कराया. 


इशान के जाने पर क्यों हुआ बवाल ?


दरअसल, अहमदाबाद के मैदान में बहुत अधिक गर्मी होने के चलते गुजरात के गेंदबाज तय समय सीमा के अंदर पूरे 20 ओवर समाप्त नहीं कर सके. 19वां ओवर इशांत शर्मा ने अपने स्पेल के तीसरे ओवर के रूप में फेंका. इसके बाद वह मैदान छोड़कर डगआउट में बैठ गए तो अंपायर और शुभमन गिल के बीच बहस होती नजर आई. माना जा रहा है कि अंपायर गिल को स्लो ओवर रेट पेनल्टी के लिए कह रहे थे तो गिल इस बात से नाराज थे कि इतनी गर्मी के चलते हमारे गेंदबाजों को बार-बार मैच के दौरान बाहर जाना पड़ रहा था. 

आशीष नेहरा ने क्या किया ?


हालांकि इशांत शर्मा के बाहर जाने के बाद गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा ने भी मोर्चा संभाला और उन्होंने इशांत शर्मा की जगह इम्पैक्ट प्लेयर शेरफन रदरफोर्ड को मैदान के अंदर भेजा. लेकिन रदरफोर्ड तैयार नहीं थे और उनको अंदर आने में समय लगा तो इस चीज से भी अंपायर नाराज नजर आए. जिससे गुजरात को स्लो ओवर रेट के तहत आखिरी ओवर चार फील्डर अंदर रखने के साथ फेंकना पड़ा. लेकिन गुजरात के लिए अंतिम ओवर में स्पिनर साई सुदर्शन ने नौ रन दिए और एक विकेट भी झटका. जिससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए और इशांत शर्मा के बाहर जाने की घटना ने तूल पकड़ लिया है. 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: अभिषेक नायर इस आईपीएल टीम के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल, टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद लिया फैसला

अभिषेक नायर को टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ से क्यों किया गया बाहर? BCCI ने बताई ये बड़ी वजह