चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के दौरान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर बाहर होने पर मुंबई के आयुष म्हात्रे को शामिल किया. 17 साल के इस बल्लेबाज ने अभी तक टी20 क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन ट्रायल में सीएसके को उन्होंने प्रभावित किया. गायकवाड़ को हाथ में चोट की चलते इस सीजन से बाहर होना पड़ा. म्हात्रे का यह पहला आईपीएल सीजन है. इसमें डेब्यू से पहले उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छह साल की उम्र में म्हात्रे का इंटरव्यू लिया गया था और वे बैटिंग करते हुए दिखाई देते हैं.
वेंगसरकर क्रिकेट एकेडमी की ओर से म्हात्रे का इंटरव्यू जुलाई 2014 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इसमें उनसे अलग-अलग सवाल किए जाते और वे एक-एक लाइन में जवाब देते हैं. बाद में उनके नाना लक्ष्मीकांत नाइक जवाब देते हैं. वे ही म्हात्रे को बचपन में प्रैक्टिस के लिए मैदान लेकर जाते थे. जब नाईक से पूछा गया कि इतनी कम उम्र में आयुष को क्यों ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता हैं तो वे कहते हैं, 'हमने उसकी बैटिंग में प्रतिभा देखी. हमें लगा कि वह खेल में बड़ा बने या नहीं, यह फैसला किस्मत का होगा. लेकिन हमारा काम है कि उसे खिलाया जाए. हमने उसे वेंगसरकर क्रिकेट एकेडमी भेजा क्योंकि उनका नाम किसने नहीं सुना? वह सचिन तेंदुलकर से पहले के लेजेंड हैं. इसलिए हमें लगा कि उसे उनके पास भेजा जाना चाहिए. आयुष अगर बेहतर लोगों से सीखेगा तो वह तेजी से आगे बढ़ेगा.'
आयुष म्हात्रे का कैसा रहा है करियर
आयुष म्हात्रे मुंबई की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं और नौ मैच उनके नाम हैं. इनमें दो शतक और एक अर्धशतक बना चुके हैं. उन्होंने अभी तक सात लिस्ट ए मैच भी खेले हैं जिनमें भी छाप छोड़ी है. उन्होंने नगालैंड के खिलाफ 181 रन की पारी खेली तो सौराष्ट्र के सामने 148 रन बनाए. उन्होंने पिछले साल ईरानी कप के जरिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उन्होंने तब दी इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा था, 'मैंने छह साल की उम्र में खेलना शुरू किया लेकिन असल क्रिकेट 10 की उम्र में शुरू किया. मेरे नाना लक्ष्मीकांत नाईक ने मुझे रोजाना प्रैक्टिस के लिए ले जाने का जिम्मा संभाला. इसलिए सुबह में माटुंगा में प्रैक्टिस को जाता. फिर स्कूल और इसके बाद चर्चगेट में दोबारा प्रैक्टिस को जाता.'