चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आयुष म्हात्रे का डेब्यू कराया. ऋतुराज गायकवाड़ की जगह स्क्वॉड में आए इस युवा ने जबरदस्त आगाज किया. आयुष ने 17 साल की उम्र में डेब्यू कर चेन्नई के लिए इतिहास रचा. वे इस फ्रेंचाइज की ओर से आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. फिर बैटिंग में भी कमाल किया और 15 गेंद में 32 रन की पारी खेली. आयुष के इस खेल ने सबका दिल जीता. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी उनकी बैटिंग देखकर खुश हो गए और ड्रेसिंग रूम में हंसते हुए नज़र आए. वहीं मुंबई के धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने आयुष को शाबाशी दी.
मुंबई से आने वाले आयुष नंबर तीन पर बैटिंग को उतरे. उन्होंने पहली गेंद पर ही घातक शॉट लगाया जिस पर चौका भी जा सकता था और आउट भी हो सकते थे मगर उन्हें एक रन मिल गया. उन्होंने अपनी दूसरी गेंद को चौके के लिए भेजा. फिर लगातार दो छक्के लगाकर बताया कि क्यों उन्हें आने वाले समय का स्टार माना जा रहा है. इसके बाद आयुष ने तीन चौके जड़कर क्रिकेट में लंबी पारी की नींव रख दी. इन शॉट्स को देखकर लगा ही नहीं कि कोई 17 साल का लड़का अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहा है. आयुष के प्रहारों ने सीएसके की बैटिंग को पंख दिए तो उनके खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. वे दीपक चाहर की गेंद को उड़ाते हुए लॉन्ग ऑन पर मिचेल सैंटनर के हाथों लपके गए. जब वे आउट होकर जा रहे थे तब सूर्या उन्हें शाबाशी देने के लिए आए.
आयुष म्हात्रे ने सीएसके के लिए बनाया रिकॉर्ड
आयुष से पहले अभिनव मुकुंद सीएसके की ओर से आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे. वे 2008 में खेले थे और तब उनकी उम्र 18 साल 139 दिन थी. इनके बाद अंकित राजपूत का नाम आता है जिन्होंने 2013 में सीएसके के लिए 19 साल 123 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था. आयुष ने पिछले साल ईरानी कप में मुंबई की ओर से खेलते हुए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. वे आईपीएल ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे थे मगर गायकवाड़ की चोट ने उनके लिए दरवाजे खोल दिए.