IPL 2025 के लिए अंपायर्स की टीम का ऐलान, 7 नए अंपायरों की एंट्री तो पिछले सीजन के दो दिग्गज पैनल से गायब, बाहर होने की वजह हैरान कर देगी

IPL 2025 के लिए अंपायर्स की टीम का ऐलान, 7 नए अंपायरों की एंट्री तो पिछले सीजन के दो दिग्गज पैनल से गायब, बाहर होने की वजह हैरान कर देगी
आईपीएल के दौरान अंपायर अनिल चौधरी

Story Highlights:

आईपीएल के लिए अंपायर्स के नामों का ऐलान

दो दिग्गज अंपायर आगामी सीजन में नहीं करेंगे अंपायरिंग

IPL 2025 सीजन के लिए बीसीसीआई ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और इसके लिए अंपायर्स के नामों का भी ऐलान कर दिया है. जिसमें सात नए अंपायर्स को जगह दी गई तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग करते हुए नाम बनाने वाले अनिल चौधरी और कुमार धर्मसेना ने पिछले सीजन तो आईपीएल में अंपायरिंग का जिम्मा संभाला था. लेकिन अब ये दोनों बाहर रहने वाले हैं. इसके पीछे का कारण भी सामने आ गया है. 

बीसीसीआई ने सात अंपायरों के नाम का किया ऐलान 


बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में अच्छी अंपायरिंग करने वाले सात अंपायर्स (स्वरूपानंद कन्नूर, अभिजीत भट्टाचार्य, पाराशर जोशी, अनीश सहस्रबुद्धे, केयुर केलकर, कौशिक गांधी और अभिजीत बेंगरी) को शामिल किया है. जबकि अनुभवी अंपायर एस रवि और सीके नंदन इन सभी का मेंटोर के तौरपर मार्गदर्शन भी करते नजर आएंगे. 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक़ इन सात नए अंपायर्स की लिस्ट में शामिल कौशिक गांधी को लेकर बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 

कौशिक गांधी तमिलनाडु के पूर्व खिलाड़ी हैं और 34 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. वह अंपायर के तौर पर अपने दूसरे सीज़न में ये जिम्मेदारी निभाएंगे. अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद उन्हें महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों, महिला प्रीमियर लीग और अब इंडियन प्रीमियर लीग में तेज़ी से शामिल किया गया है.

अनिल चौधरी और धर्मसेना क्यों हैं बाहर ?


वहीं बाकी अंपायर्स की लिस्ट में माइकल गॉफ, क्रिस गैफनी और एड्रियन होल्डस्टॉक आईपीएल में तीन अंतरराष्ट्रीय अंपायर होंगे. जबकि आईपीएल 2024 में अंपायरिंग करने वाले पूर्व श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर कुमार धर्मसेना और अनिल चौधरी अब आईपीएल 2025 में अंपायरिंग नहीं करेंगे, इन दोनों ने टीवी कमेंट्री में जाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें :-