IPL 2025 के बाकी बचे मुकाबले कब होंगे? इस महीने की विंडो आई सामने, BCCI कुर्बान कर सकता है यह टूर्नामेंट

IPL 2025 के बाकी बचे मुकाबले कब होंगे? इस महीने की विंडो आई सामने, BCCI कुर्बान कर सकता है यह टूर्नामेंट
IPL 2025

Story Highlights:

IPL 2025 को 57 मैचों के बाद रोकने का फैसला लिया गया.

आईपीएल 2025 में पंजाब और दिल्ली का मैच भी बीच में रोका गया था.

बीसीसीआई आईपीएल के बाकी मैचों के लिए दूसरी विंडो देख रहा है.

आईपीएल 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच सस्पेंड कर दिया गया. बीसीसीआई ने 9 मई को यह फैसला किया. इससे पहले 8 मई की रात में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले को बीच में ही रद्द कर दिया गया था. सुरक्षा कारणों के चलते यह फैसला हुआ था. धर्मशाला भारत और पाकिस्तान सीमा के नजदीक पड़ता है. बीसीसीआई का मानना है कि देश में अभी जिस तरह के हालात हैं उनमें आईपीएल को जारी रखना समझदारी भरा फैसला नहीं होगा. साथ ही विदेशी खिलाड़ियों में डर का माहौल था. इस वजह से बीसीसीआई ने इसे अस्थायी तौर पर रोक दिया. तय बात है कि आने वाले कुछ महीनों और हालात सुधरने पर बाकी के मुकाबले कराए जा सकते हैं.

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई आईपीएल 2025 के बाकी मैचों को सितंबर में करा सकती है. तब भारतीय क्रिकेट टीम का कोई मैच अभी प्रस्तावित नहीं है. सितंबर की विंडो एशिया कप 2025 के लिए छोड़ी गई थी. मगर अभी जिस तरह के हालात हैं उससे लगता नहीं कि इस साल एशिया कप हो पाएगा. ऐसे में भारत उस अवधि में आईपीएल मैच करा सकता है. इसके अलावा अभी के हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली वनडे-टी20 सीरीज भी मुश्किल में लग रही है. यह सीरीज अगस्त में प्रस्तावित है जिसमें तीन वनडे और इतने ही टी20 हैं.

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने IPL 2025 के बीच बड़ा फैसला, अब इस टीम से खेलने के लिए लिया यू-टर्न, बताए कारण

पहले भी सस्पेंड हुआ है आईपीएल

 

इस सीजन में अभी तक 57 मैच हुए हैं लेकिन इनमें से पंजाब-दिल्ली को बीच में रद्द किया गया. इस मैच के अंक भी नहीं बांटे गए. अभी तक साफ नहीं कि यह फिर सो होगा या फिर पंजाब-दिल्ली को एक-एक दिया जाएगा. आईपीएल पहले भी दो सस्पेंड किए जाने के बाद दूसरी विंडो में कराया जा चुका है. 2021 में जब कोविड-19 की दूसरी लहर आई थी तब बीसीसीआई ने इस लीग को बीच में रोक दिया था और बाकी बचे मुकाबले कुछ महीनों बाद सितंबर-अक्टूबर में यूएई में कराए थे.

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के बाद का इंटरनेशनल कैलेंडर

 

10 तारीख के बाद अगस्त 2025 का क्रिकेट कैलेंडर
वेस्ट इंडीज vs पाकिस्तान 3 में 2 वनडे (8, 10 और 12 अगस्त)
भारत vs बांग्लादेश 3 वनडे (अभी तय नहीं)- 17, 20, 23 अगस्त
भारत vs बांग्लादेश 3 टी20- 26, 29 और 31 अगस्त
ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका 3 वनडे - 19, 22, 24 अगस्त
ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका 3 टी20- 10, 12, 16 अगस्त

अक्टूबर 2025 का क्रिकेट कैलेंडर
भारत vs वेस्ट इंडीज 2 टेस्ट- 2 से 6 अक्टूबर, 10 से 14 अक्टूबर
भारत vs ऑस्ट्रेलिया 3 वनडे- 19, 23 और 25 अक्टूबर
भारत vs ऑस्ट्रेलिया 5 टी20- 29, 31 अक्टूबर, 2, 6 और 8 नवंबर