यशस्वी जायसवाल ने IPL 2025 के बीच बड़ा फैसला, अब इस टीम से खेलने के लिए लिया यू-टर्न, बताए कारण

यशस्वी जायसवाल ने IPL 2025 के बीच बड़ा फैसला, अब इस टीम से खेलने के लिए लिया यू-टर्न, बताए कारण
यशस्‍वी जायसवाल

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल ने अप्रैल 2025 में गोवा के लिए खेलने का फैसला किया था.

यशस्वी जायसवाल अब फिर से घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं.

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2025 के बीच यू टूर्न लेने का फैसला किया है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अब फिर से मुंबई के लिए खेलने की इच्छा जताई है. यशस्वी जायसवाल ने इस बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को ईमेल भेजा है. इसमें कहा कि गोवा के लिए खेलने को जो नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी किया गया था उसे वापस ले लिया जाए. वह अगले सीजन में मुंबई की ओर से खेलने को तैयार हैं. यशस्वी जायसवाल अभी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं 

दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि जायसवाल की ओर से भेजे गए ईमेल पर मुंबई क्रिकेट ने अभी कोई फैसला नहीं लिया. रिपोर्ट में ईमेल के हवाले से लिखा है, 'मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे दी गई एनओसी को वापस ले लिया जाए क्योंकि गोवा शिफ्ट होने की मेरी जो पारिवारिक योजनाएं थी वे अभी के लिए समाप्त हो गई. इसलिए मैं पूरी विनम्रता से एमसीए से निवेदन करता हूं कि इस सीजन मुंबई के लिए खेलना चाहूंगा. मैंने अपनी एनओसी को न तो गोवा और न ही बीसीसीआई के पास जमा कराया है.'

यशस्वी जायसवाल ने गोवा शिफ्ट होने पर क्या कहा था

 

23 साल के जायसवाल के अप्रैल 2025 में गोवा की तरफ से खेलने की एनओसी लेने की जानकारी सामने आई थी. उन्होंने जब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से कहा था कि वह गोवा के लिए खेलना चाहते हैं तो सब चौंक गए थे. उन्होंने कहा था कि पारिवारिक कारणों से वह शिफ्ट कर रहे हैं. जायसवाल ने दी इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा था, 'गोवा ने मेरे सामने एक नया अवसर पेश किया और मुझे लीडरशिप की भूमिका का प्रस्ताव दिया. मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है और जब भी मैं नेशनल ड्यूटी पर नहीं रहूंगा तब गोवा के लिए खेलूंगा और कोशिश करूंगा कि वे टूर्नामेंट में आखिर तक जाएं. मेरे पास यह मौका आया था और मैंने इसे ले लिया.'