तेज गेंदबाज मयंक यादव ने चोट से उबरने के बाद आईपीएल 2025 से वापसी की. शुरुआती मैच मिस करने के बाद वे अप्रैल के आखिर में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बने. लेकिन मयंक यादव की स्पीड में काफी कमी देखी गई है. पिछले सीजन में लखनऊ के लिए खेलते हुए मयंक ने 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर की रफ्तार से बॉलिंग की थी. इस दौरान सबसे तेज गेंद 157.7 kph की थी. मगर आईपीएल 2025 में मयंक की रफ्तार 140 के आसपास ही रही है. इस दौरान भी वे ज्यादातर समय स्लॉअर गेंदों पर ही भरोसा करते हैं.
मयंक ने बॉलिंग स्पीड में गिरावट पर जवाब दिया है. वे इस मसले पर ज्यादा परेशान नहीं हैं. उनका कहना है कि लंबी चोट से वापस आने के बाद ऐसा होना सामान्य बात है. उन्हें अपने शरीर को आराम देना होगा. इसके बाद धीरे-धीरे मैच की गंभीरता के हिसाब से जोर लगाना होगा. मयंक अलग-अलग चोटों के चलते छह महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाए थे.
ये भी पढ़ें: भारत के साथ टकराव के बीच पाकिस्तान ने शिफ्ट किया PSL 2025, अब इस देश में होगा टूर्नामेंट
उन्होंने लखनऊ के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा, 'यह आम बात है. मेरी बड़ी सर्जरी हुई थी जिसकी वजह से मैं पांच से छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहा था. शरीर को ढलने में समय लगेगा. मेरे शरीर को अब मुझे थोड़ा समय देना पड़ेगा और इसके बाद ही स्पीड वापस आ पाएगी. मेरी बॉलिंग की तकनीक में कोई बदलाव नहीं हुआ है.'
मयंक यादव ने वापसी और बॉलिंग पर क्या कहा
मयंक को आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ ने रिटेन किया था. पिछले सीजन में कमाल के प्रदर्शन के बाद इस तेज गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के जरिए भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था. लेकिन पीठ में चोट के चलते वह 2024-25 का घरेलू क्रिकेट सीजन नहीं खेल पाए. जब वापसी होने वाली थी तब पैर में चोट ने काम बिगाड़ दिया. इसके बाद एनसीए में रहकर रिहैब किया. मयंक ने बताया,