चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का सपना था कि एमएस धोनी एक बार फिर टीम की कमान संभाले. ऐसे में ये सपना सच हुआ. 5 बार की चैंपियन टीम को उस वक्त झटका लगा जब ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए और सीजन से बाहर हो गए. गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं. इस बीच धोनी टीम के कप्तान बने और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने सीजन की दूसरी जीत दिलाई.
धोनी के घुटने में दिक्कत
हालांकि इस बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जो बिल्कुल ठीक नहीं लग रहा था. एमएस धोनी विकेटकीपिंग कर रहे थे लेकिन उन्हें देख ऐसा लगा कि उनके घुटने में दिक्कत है. धोनी इस दौरान लंगड़ा रहे थे. लेकिन इसके बावजूद धोनी ने अब्दुल समद को शानदार अंदाज में रनआउट किया. वहीं बल्लेबाजी में धोनी उस वक्त क्रीज पर आए जब चेन्नई सुपर किंग्स को एक ओवर में 10 से ज्यादा रन की जरूरत थी. लेकिन माही ने 11 गेंदों पर 26 रन ठोके टीम को जीत दिला दी.
लखनऊ मैच के दौरान कर रहे थे संघर्ष
इसके बाद धोनी को मैदान पर लंगड़ाते हुए देखा गया. धोनी जब ड्रेसिंग रूम से नीचे उतर रहे थे, तब भी वो ठीक नहीं थे. धोनी को पिछले 7 सालों में पहली बार उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. हालांकि फैंस की टेंशन उस वक्त और ज्यादा बढ़ गई जब धोनी को टीम होटल से बाहर निकलने के दौरान भी लंगड़ाते हुए देखा गया. इस दौरान उन्होंने घुटने पर कुछ नहीं पहना था और टीम बस में बैठने के लिए जा रहे थे.
बता दें कि धोनी का घुटना पिछले कुछ सालों से उन्हें दिक्कत दे रहा है. इस बीच उन्होंने सर्जरी भी कराई और वापसी की लेकिन इसके बावजूद ऐसा लग रहा है कि धोनी का घुटना ठीक नहीं है. टीम के लिए ये चिंता का विषय इसलिए भी है क्योंकि गायकवाड़ पहले ही बाहर हैं और अगर धोनी घुटने की दिक्कत के चलते बाहर होते हैं टीम की टेंशन और ज्यादा बढ़ जाएगी. क्योंकि सवाल यही है कि टीम की कप्तानी कौन संभालेगा.
धोनी ने घुटने की दिक्कत के बावजूद साल 2024 का पूरा सीजन खेला था. वहीं हाल ही में आईपीएल पॉडकास्ट के दौरान धोनी ने साफ कहा कि, अगर उनका शरीर साथ देगा तो आने वाले समय में वो टीम के लिए अगला सीजन भी खेलेंगे. लेकिन इसका फैसला वो आईपीएल सीजन के बाद ब्रेक के दौरान करेंगे.
'घंटे का पीस', विराट कोहली ने बाबर आजम को किया ट्रोल, फैंस को खूब पसंद आ रहा है RCB का इंटरव्यू