CSK के ऋतुराज गायकवाड़ ने बीच इवेंट में RCB को किया ट्रोल, माइक बंद होने पर कुछ ऐसा कहा फैंस को लग सकती है मिर्ची

CSK के ऋतुराज गायकवाड़ ने बीच इवेंट में RCB को किया ट्रोल, माइक बंद होने पर कुछ ऐसा कहा फैंस को लग सकती है मिर्ची
फील्डिंग के दौरान ऋतुराज गायकवाड़

Story Highlights:

ऋतुराज गायकवाड़ ने आरसीबी को ट्रोल किया

उन्होंने इवेंट के भीतर ऐसा किया

गायकवाड़ का माइक बंद हो गया जिसके लिए उन्होंने आरसीबी को जिम्मेदार ठहराया

भारतीय बैटर और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ट्रोल किया है. दोनों ही टीमें टूर्नामेंट की सबसे धाकड़ टीमें हैं जिनके बीच अक्सर कड़ी टक्कर होती रहती है. इसके अलावा दोनों टीमों की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. एक इवेंट में गायकवाड़ कुछ बोल रहे थे तभी माइक ने दिक्कत देना शुरू कर दिया. ऐसे में उन्होंने इसका जिम्मेदार आरसीबी को ठहरा दिया. इवेंट में बैठी ऑडियंस हंसने लगी. इस बीच इवेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

बता दें कि इवेंट की पूरी जानकारी नहीं है. लेकिन गायकवाड़ का ह्मूयर देख सभी हैरान हैं. इवेंट के दौरान गायकवाड़ कुछ बोल रहे थे तभी उनका माइक चलना बंद हो गया. ऐसे में एंकर ने कहा कि, तुम ऋतुराज का माइक कैसे बंद कर सकते हो. इसपर गायकवाड़ ने कहा कि ये पक्का कोई आरसीबी से होगा. 

गायकवाड़ ने किया ट्रोल

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी की टीमें एक दूसरे के खिलाफ अक्सर रोमांचक मुकाबला खेलने के लिए जानी जाती है. आईपीएल 2024 में 18 मार्च को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने अहम मैच में चेन्नई को हरा दिया था. इस तरह गायकवाड़ की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई. आरसीबी के फैंस के लिए ये जीत बेहद अहम थी क्योंकि इससे टीम अगले स्टेज में पहुंची थी.

बता दें कि इस मैच में कई विवाद हुए थे. मैच हारने के बाद धोनी ने आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया था और सीधे ड्रेसिंग रूम के भीतर चले गए थे. इसके बाद कई लोगों ने धोनी को ट्रोल किया था कि उनके भीतर खेल भावना होनी चाहिए था और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि वो बड़े खिलाड़ी हैं. 

बता दें कि साल 2025 आईपीएल में भी हर फैन चेन्नई और आरसीबी के बीच टक्कर को लेकर अभी से ही बात कर रहा है. हर किसी को धोनी और विराट के मैदान पर उतरने का इंतजार है. 

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया तीन दिन नहीं करेगी प्रैक्टिस, Christmas पर ये है रोहित एंड कंपनी का प्‍लान, मेलबर्न टेस्‍ट से पहले सामने आया पूरा शेड्यूल