आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना विराट कोहली वाली आरसीबी से होना है. सीएसके और आरसीबी के बीच दक्षिण भारत की डर्बी 28 मार्च को चेन्नई के चेपक मैदान में होनी है. इससे ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा और जूनियर मलिंगा के नाम से फेमस मथीशा पथिराना अब आरसीबी के सामने मुकाबला भी नहीं खेल सकेंगे. जिसकी अपडेट चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने दी है.
मथीशा पथिराना को क्या हुआ ?
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने पथिराना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि वह अभी भी इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं और आगामी मैच में भी उनका खेलना काफी मुश्किल है. फ्लेमिंग के बयान से साफ़ है कि वह आरसीबी के सामने मैच से भी बाहर रहने वाले हैं. जिससे चेन्नई को झटका लगा और उनका विकेट टेकिंग गेंदबाज दूसरा मैच भी नहीं खेल सकेगा.
मथीशा पथिराना ले चुके हैं 34 विकेट
मथीशा पथिराना साल 2022 सीजन से चेन्नई का हिस्सा बने हुए हैं. वह पिछले सीजन भी चेन्नई के लिए इंजरी के चलते सिर्फ छह मैच खेल सके थे. इसके बावजूद चेन्नई ने उनको रिटेन किया. पथिराना अभी तक आईपीएल करियर में सीएसके के लिए 20 मैचों में 34 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. पथिराना के नहीं होने पर चेन्नई के लिए पहले मैच में खलील अहमद ने अहम रोल अदा किया और मुंबई के सामने तीन विकेट झटके थे. अब चेन्नई की टीम आरसीबी के सामने भी खलील अहमद और नाथन एलिस के साथ मैदान में उतरना चाहेगी.
सीएसके की टीम :- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ.
ये भी पढ़ें :-