आईपीएल 2025 सीजन का सातवां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है. जिसमें सनराइजरस हैदराबाद जैसी तूफानी टीम के सामने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ा दांव खेला. पंत ने टॉस जीतने के बाद हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. इसके साथ ही उन्होंने पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद को बड़ी चेतावनी भी दे डाली.
ऋषभ पंत ने दी खुली चेतावनी
हैदराबाद के मैदान में लखनऊ के नए कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो सभी हैरान हो गए. इसके बाद पंत ने आगे कहा,
मैंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला इसलिए किया है कि हम उनको जल्द से जल्द आउट करना चाहते हैं. ये सब कुछ टीम के संयोजन पर निर्भर करता है. वो जितना भी टोटल बनायेंगे, उसको चेज करने के लिए हमारी बल्लेबाजी में ताकत है. हम चेज करना चाहेंगे और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैंने टीम में एक बदलाव किया और शाहबाज की जगह आवेश खान को शामिल किया है.
लखनऊ को पहले मैच में मिली थी हार
लखनऊ सुपर जायन्ट्स की बात करें तो पहले मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स के सामने 200 से अधिक का टोटल बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था. जबकि उनकी टीम में इंजरी से फिट होकर आवेश खान वापसी करते नजर आएंगे और इस सीजन का पहला मैच खेलेंगे. अब अपने पहले मुकाबले में 286 रन का विशाल टोटल बनाने वाली हैदराबाद को पंत की टीम के गेंदबाज कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेंगे और ये उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाली है.
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन :-
पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें :-