IPL vs PSL: इंडियन प्रीमियर लीग के टक्कर में कोई नहीं, प्राइज मनी के मामले में पाकिस्तान सुपर लीग से 5 गुना है बड़ा, रनर-अप्स जितने भी नहीं मिलते पैसे

IPL vs PSL: इंडियन प्रीमियर लीग के टक्कर में कोई नहीं, प्राइज मनी के मामले में पाकिस्तान सुपर लीग से 5 गुना है बड़ा, रनर-अप्स जितने भी नहीं मिलते पैसे
आईपीएल ट्रॉफी के साथ श्रेयस अय्यर और पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड

Highlights:

आईपीएल और पीएसएल की प्राइज मनी की बात करें इसमें आईपीएल काफी आगे है

आईपीएल की विजेता टीम को 20 करोड़ और पीएसएल की विजेता टीम को 4.13 करोड़ रुपए मिलते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन की शुरुआत मार्च से हो रही है जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2025 सीजन का फाइनल 25 मई को होगा. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग की बात करें तो इसकी शुरुआत 11 अप्रैल को होगी और 18 मई तक ये टूर्नामेंट चलेगा. ऐसे में दोनों ही लीग्स एक दूसरे संग टकराएंगी. पाकिस्तान हमेशा से ही आईपीएल से खुद की तुलना करता आ रहा है लेकिन अब तक पीएसएल आईपीएल की बराबरी नहीं कर पाया है. आईपीएल के अब तक 17 सीजन हो चुके हैं. वहीं पीएसएल के 10 सीजन हो चुके हैं. ऐसे में प्राइज मनी में सबसे बड़ा अंतर आता है जिसमें आईपीएल की विजेता टीम को पीएसएल की विजेता टीम से 5 गुना ज्यादा राशि मिलती है. 

आईपीएल

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. ऐसे में जब बजट की बात आती है तो साल 2024 में ये 100 करोड़ रुपए था. वहीं अब ये 120 करोड़ हो चुका है. आईपीएल में कुल 10 टीमें हिस्सी लेती हैं. आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीद उन्हें इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया. वहीं श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा. हर टीम के पास 8 विदेशी खिलाड़ी और कुल 25  खिलाड़ियों का स्क्वॉड है. 

पाकिस्तान सुपर लीग

पाकिस्तान सुपर लीग की बात करें तो टूर्नामेंट की शुरुआत 11 अप्रैल से हो रही है. गत चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना दो बार के चैंपियन लाहौर कलंदर्स से 11 अप्रैल को रावलपिंडी में होने वाले सीजन के पहले मैच में होगा. रावलपिंडी, लाहौर, कराची और मुल्तान - चार स्थानों पर कुल 34 मैच खेले जाएंगे. रावलपिंडी 11 मैचों की मेजबानी करेगा जबकि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को PSL 2025 के 13 मैच आवंटित किए गए हैं, और कराची और मुल्तान इस सीजन में पांच-पांच मैचों की मेज़बानी करेंगे. पूरी लीग ड्राफ्ट सिस्टम पर काम करती है, जहां टीमें खिलाड़ियों को प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर और इमर्जिंग कैटेगरी में रखती हैं. वहीं खिलाड़ियों को अलग अलग कैटेगरी में सैलरी मिलती है जिसमे प्लेटिनम (2.30 करोड़), डायमंड (1.15 करोड़), गोल्ड (82.30 लाख), सिल्वर ( 41.15 लाख), और इमर्जिंग (16.46 लाख). पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं जिन्हें 2.5 करोड़ रुपए मिले हैं.

PSL vs IPL प्राइज मनी

आईपीएल प्राइज मनी की बात करें तो विजेती टीम को 20 करोड़ रुपए मिलते हैं. आईपीएल 2024 के लिए, बीसीसीआई ने विजेताओं, उपविजेताओं और टॉप प्रदर्शन करने वाली टीमों और खिलाड़ियों के बीच 46.5 करोड़ रुपए बांटे जाते हैं. आईपीएल 2024 की चैंपियन केकेआर ने 20 करोड़ रुपये जीते, और उनके उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ रुपये हासिल किए. जबकि राजस्थान रॉयल्स को 7 करोड़ रुपये और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तीसरा और चौथा स्थान हासिल करने के लिए 6.5 करोड़ मिले.

पीएसएल 2024 की पुरस्कार राशि की तुलना में, विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड को 4.13 करोड़ रुपये मिले, जबकि उपविजेता मुल्तान सुल्तान 1.65 करोड़ रुपये लेकर घर गए. यहां तक ​​कि पीएसएल 2024 की कुल पुरस्कार राशि डब्ल्यूपीएल 2024 की विजेता आरसीबी से भी कम है, जिसे 6 करोड़ रुपये मिले.

IPL vs PSL व्यूअरशिप

टाटा आईपीएल के आधिकारिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा ने रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों के साथ क्रिकेट लीग के एक शानदार सीजन का समापन किया. आईपीएल 2024 सीजन के दौरान प्लेटफॉर्म पर 26 बिलियन व्यूज पहुंचे, जो पिछले साल से 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. कंपनी ने कहा कि आईपीएल स्ट्रीमिंग के जियोसिनेमा के दूसरे सीजन में 350 बिलियन मिनट से अधिक का वॉच-टाइम देखा गया, जिसमें दर्शकों ने प्रति सत्र औसतन 75 मिनट बिताए, जो पिछले साल 60 मिनट से अधिक था.

वहीं पीएसएल के नौवें संस्करण में अनुमानित 350 मिलियन लाइव दर्शकों ने मैच देखे और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की संख्या 1.5 बिलियन थी.

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025: तो इस वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नहीं बन पाए वेंकटेश अय्यर, फ्रेंचाइज के सीईओ का अहम खुलासा

'शाहिद अफरीदी ने मुझे मेरा धर्म बदलने के लिए कहा था', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने लगाया बड़ा आरोप