IPL 2025: तो इस वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नहीं बन पाए वेंकटेश अय्यर, फ्रेंचाइज के सीईओ का अहम खुलासा

IPL 2025: तो इस वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नहीं बन पाए वेंकटेश अय्यर, फ्रेंचाइज के सीईओ का अहम खुलासा
अर्धशतक ठोकने के बाद वेंकटेश अय्यर

Highlights:

वेंकी मैसूर ने वेंकटेश अय्यर को कप्तानी देने को लेकर बड़ा बयान दिया है

मैसूर ने कहा कि हम युवा पर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहते थे

कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने फ्रेंचाइज की कप्तानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. वेंकी ने आखिरकार इस बात का खुलासा कर दिया कि उन्होंने वेंकटेश अय्यर को टीम का कप्तान क्यों नहीं बनाया. केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान बनाया और ऐसा तब हुआ जब श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया गया और पंजाब में चले गए. वेंकटेश अय्यर को फ्रेंचाइज ने रिटेन करने के लिए बड़ी रकम दी और 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा. 

इस दौरान लग रहा था कि उन्हें टीम का कप्तान बनाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अजिंक्य रहाणे को ये पद दे दिया गया. रहाणे को टीम ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा है. हाल ही में मैसूर ने खुलासा किया कि रहाणे को हमने इसलिए चुना क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि वेंकटेश पर दबाव बने. 

हम वेंकटेश पर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहते थे

मैसूर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि, आईपीएल काफी तगड़ा टूर्नामेंट है. ऐसे में हम वेंकटेश अय्यर के बारे में काफी कुछ सोचते हैं. लेकिन हम नहीं चाहते थे कि युवा खिलाड़ी के तौर पर हम उनपर दबाव बनाए. हमने कप्तानी में कई सारे लोग देखे हैं जिनपर इसे संभालने का चैंलेंज होता है. ऐसे में हमें कोई ऐसा चाहिए था जो मजबूत हो. इसलिए मुझे लगता है कि रहाणे परफेक्ट हैं. 

बता दें कि वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने पहले रिलीज कर दिया था लेकिन फ्रेंचाइज ने इसके बाद उन्हें वापस अपनी टीम में शामिल किया और फिर उन्हें उप कप्तान बनाया. दूसरी तरफ रहाणे पर भी फ्रेंचाइज ने भरोसा दिखाया जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2 साल बिताए हैं.

रहाणे के पास अनुभव है: वेंकी मैसूर

रहाणे इससे पहले साल 2022 सीजन में केकेआर के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 7 मैचों में 133 रन ठोके थे. ऐसे में उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है. वो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. वहीं साल 2018 और 2019 सीजन में वो राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं. बता दें कि केकेआर की टीम 22 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम को अपने पहले मुकाबले में ईडन गार्डन्स पर आरसीबी के खिलाफ भिड़ना है. केकेआर की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है. ऐसे में टीम चौथी बार आईपीएल खिताब जीतना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: 

'हार्दिक पंड्या कोई मैल्कम मार्शल या वकार यूनिस नहीं है', शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज का बड़ा बयान, कहा- ये मार्केट आपको

राजस्थान रॉयल्स के कैंप में पहुंचते ही रियान पराग का हंगामा शुरू, IPL 2025 से ठीक पहले दिखा बल्ले से रौद्र रूप, VIDEO