डेवाल्ड ब्रेविस के DRS विवाद पर CSK के हेड कोच फ्लेमिंग का आया बड़ा बयान, बोले आउट देने के साथ ही टाइमर शुरू हो जाता है, मगर...

डेवाल्ड ब्रेविस के DRS विवाद पर CSK के हेड कोच फ्लेमिंग का आया बड़ा बयान, बोले आउट देने के साथ ही टाइमर शुरू हो जाता है, मगर...
स्‍टीफन फ्लेमिंग ने डेवाल्‍ड ब्रेविस के डीआरएस विवाद पर दिया बड़ा बयान

Story Highlights:

डेवाल्‍ड ब्रेविस ने लेट रिव्‍यू के लिए इशारा किया.

ब्रेविस समय खत्‍म होने के कारण रिव्‍यू नहीं ले पाए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस खराब अंपायरिंग का शिकार हो गए. जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया. चेन्‍नई के ब्रेविस आउट दिए जाने के बाद रिव्यू नहीं ले पाए, क्योंकि उन्होंने 15 सेकंड के निर्धारित समय के बाद इशारा किया था और फिर वह गुस्‍से में मैदान से बाहर गए. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्‍न्‍ई को दो रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अंपायरों के नजरिए को समझने की कोशिश की.

यश दयाल ने धोनी-जडेजा और दुबे जैसे सूरमाओं के सामने कैसे बचाए 15 रन, 7 गेंद में बन गए तीस मार खां

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त रन के लिए विकेटों के बीच दौड़ना मायने नहीं रखता, क्योंकि अगर ब्रेविस ने रिव्‍यू का विकल्‍प चुना होता और तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया होता तो CSK के स्कोर में कोई रन नहीं जुड़ता. 

मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में फ्लेमिंग ने कहा- 

हां,यह एक बड़ा पल था. जड्डू (जडेजा) और ब्रेविस से बात करते हुए मैंने लगा कि सीधे रन बनाने के साथ बहुत कुछ चल रहा था. मुझे लगता है कि उन्होंने गेंद को चार रन के लिए बाउंड्री पर जाते हुए देखा होगा और इसमें यह बात खो गई कि ब्रेविस ने समय पर रिव्यू लिया या नहीं. मुझे इसका जवाब नहीं पता. वह निश्चित नहीं थे, क्योंकि वह उस समय दौड़ रहे थे. 

जैसे ही आपको आउट दिया जाता है, मैं लगता है कि टाइमर शुरू हो जाता है. खेल अभी भी पूरा होने के साथ ही काफी समय बीत चुका था और क्या उनका समय समाप्त हो गया था. अंपायर की नजर में ऐसा हुआ. इसके बारे में दूसरा हिस्सा, क्योंकि उन्‍हें आउट दिया गया था, हमें रन नहीं मिल सकते थे, जबकि हम विकेट को बनाए रख सकते थे, यह निश्चित रूप से हमें पांच रन नहीं देता, जो अच्छा होता. 

लेकिन यह एक बड़े खेल का बड़ा पल है. पूरे खेल में उतार-चढ़ाव देखने को मिले. 

बेंगलुरु ने चेन्‍नई को 214 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में चेन्‍नई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन ही बना पाई और उसे दो रन से हार का सामना करना पड़ा.

KKR vs RR predicted playing XI: एक मैच के बाद ही स्‍टार गेंदबाज कोलकाता नाइट राइडर्स की प्‍लेइंग इलेवन से बाहर, राजस्‍थान में हो सकती है हसरंगा की वापसी!