KKR vs RR predicted playing XI: एक मैच के बाद ही स्‍टार गेंदबाज कोलकाता नाइट राइडर्स की प्‍लेइंग इलेवन से बाहर, राजस्‍थान में हो सकती है हसरंगा की वापसी!

KKR vs RR predicted playing XI: एक मैच के बाद ही स्‍टार गेंदबाज कोलकाता नाइट राइडर्स की प्‍लेइंग इलेवन से बाहर, राजस्‍थान में हो सकती है हसरंगा की वापसी!
राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ शॉट खेलते अजिंक्‍य रहाणे

Story Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच मुकाबला.

कोलकाता की टीम पॉइंट टेबल में 7वें स्‍थान पर है.

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 के 53वें मैच में जब राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगा तो उसका टार्गेट जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बचाए रखने की होगी. केकेआर को लीग चरण के अब चार मैच खेलने हैं और प्लेऑफ के लिए उसका समीकरण सीधा है. चारों मैच जीत कर 17 अंक तक पहुंचना. फिलहाल कोलकाता की टीम 10 मैचों में चार जीत के साथ पॉइंट टेबल में 7वें स्‍थान पर है. ऐसे में यह मुकाबला कोलकाता के लिए करो या मरो वाला है. इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन बड़ा बदलाव कर सकती है.  

जॉश हेजलवुड नहीं तो कौन है RCB का सबसे बड़ा गेंदबाज? चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ जीत के बाद रजत पाटीदार ने नाम का किया खुलासा

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ इस सीजन में अपना एकमात्र मैच खेलने वाले अनुकूल रॉय की जगह रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है. अनुकूल ने दिल्‍ली के खिलाफ 27 रन पर 1 विकेट लिया था. वहीं दिल्‍ली के खिलाफ चोटिल होने वाले कप्‍तान अजिंक्‍य रहणे भी इस मैच के लिए उपलब्‍ध हो सकते हैं. रॉवमैन पॉवेल का कहना है कि उन्हें उपलब्ध होना चाहिए.


कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज,सुनील नरेन,अजिंक्य रहाणे (कप्तान),अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर,रिंकू सिंह,आंद्रे रसेल,रोवमैन पॉवेल/मोईन अली,रमनदीप सिंह/अनुकुल रॉय,हर्षित राणा,वरुण चक्रवर्ती,वैभव अरोड़ा


कोलकाता नाइट राइडर्स फुल स्‍क्‍वॉड: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया.

हसरंगा की वापसी


राजस्थान की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी हैं और ऐसे में वह बिना किसी खास दबाव के मैदान पर उतरेंगी, जिससे निपटना केकेआर के लिए आसान नहीं होगा.आकाश मधवाल को राजस्‍थान के पिछले मैच में संदीप शर्मा की चोट के बाद पहला मौका मिला था और वह अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं. रसेल के खिलाफ अपनी गुगली के लिए वानिन्दु हसरंगा की वापसी हो सकती है. 


KKR vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड

कोलकाता और राजस्‍थान के बीच कुल 30 मैच खेले गए, जिसमें कोलकाता ने 15 मैच जीते और राजस्‍थान ने 12 मैचों में जीत दर्ज की. दो मैच टाई रहे, जबकि एक का रिजल्ट नहीं निकला. इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने होंगी. पिछली टक्‍कर में कोलकाता ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.

KKR vs RR Weather Report: मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. एक्यूवेदर के अनुसार कोलकाता में मैच की शुरुआत में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और आखिर तक 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. शुरुआती घंटों में बारिश की लगभग 20 फीसदी आशंका है, मगर कुछ घंटों में लगभग 42 फीसदी आशंका है.

डेवाल्‍ड ब्रेविस के DRS ना ले पाने का असली कसूरवार आया सामने, इस वजह से अंपायर ने किया था मना