T20 Record : हार्दिक पंड्या व उनके बड़े भाई को OUT कर चटकाई 'हैट्रिक, CSK के नए स्पिनर का बड़ा करिश्मा, जानिए कौन है 30 लाख वाला ये जांबाज?

T20 Record : हार्दिक पंड्या व उनके बड़े भाई को OUT कर चटकाई 'हैट्रिक, CSK के नए स्पिनर का बड़ा करिश्मा, जानिए कौन है 30 लाख वाला ये जांबाज?
श्रेयस गोपाल

Highlights:

T20 Record, CSK Spinner : सीएसके स्पिनर का कमाल

T20 Record, CSK Spinner : श्रेयस गोपाल ने बनाया रिकॉर्ड

T20 Record, CSK Spinner : इस मुकाम पर कदम रखने वाले बने दूसरे भारतीय

T20 Record : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की समाप्ति हो चुकी है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने एक मास्टर स्ट्रोक खेला और सिर्फ 30 लाख के बेस प्राइस पर 31 साल के लेग ब्रेक स्पिनर श्रेयस गोपाल को टीम से जोड़ा. गोपाल ने अब आईपीएल नीलामी में बिकने के बाद ही गेंदबाजी में जलवा दिखाया और हार्दिक पंड्या व उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या का विकेट लेकर टी20 क्रिकेट में हैट्रिक पूरी कर ली. जिससे भारत के लिए अब टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक हैट्रिक चटकाने वाले पहले एक्टिव क्रिकेटर बन गए हैं. जबकि इस मामले में उन्होंने अमित मिश्रा की बराबरी कर ली. 


पंड्या ब्रदर्स को ढेर करके चटकाई हैट्रिक 


दरअसल, सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में बड़ौदा ने एक विकेट पर 102 रन बना लिए थे. तभी पारी के 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए श्रेयस गोपाल ने पहली गेंद पर शास्वत रावत को चलता किया. जो 37 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 63 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अगली दो गेंद पर हार्दिक पंड्या (0) और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (0) का विकेट लेकर टी20 फॉर्मेट में अपने करियर की तीसरी हैट्रिक पूरी कर ली. इसके साथ हो गोपाल के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया. 

श्रेयस गोपाल ने किया बड़ा करिश्मा 


श्रेयस गोपाल और अमित मिश्रा के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक तीन-तीन हैट्रिक का रिकॉर्ड जुड़ गया है. जबकि टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक चार हैट्रिक लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड राशिद खान के नाम है. गोपाल अब एक और हैट्रिक लेते हैं तो वह भारत के लिए टी20 में सबसे अधिक हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. 

श्रेयस गोपाल का प्रदर्शन 


वहीं मैच की बात करें तो गोपाल हैट्रिक लेने के बावजूद अपनी टीम की हार को नहीं टाल सके. बड़ौदा ने 18.5 ओवर में छह विकेट पर 172 रन बनाने के साथ 4 विकेट से जीत हासिल की. गोपाल के नाम 103 टी20 मैचों में कुल 124 विकेट दर्ज हैं. जबकि 52 आईपीएल मैचों में उनके नाम 180 रन दर्ज हैं. आईपीएल 2024 सीजन में वह मुंबई के लिए तीन मैच खेले और उनके नाम तीन विकेट रहे थे. 

 

ये भी पढ़ें: 

KL Rahul, IND vs AUS : रोहित शर्मा की जगह एडिलेड टेस्ट मैच में क्या केएल राहुल करेंगे ओपनिंग? खुद जवाब देते हुए कहा - मैं Playing XI में...

'जसप्रीत बुमराह को खरीदने के लिए 520 करोड़ रुपए भी कम पड़ जाएंगे', भारतीय वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने कहा- रोहित शर्मा नहीं...