रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बीते दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के एक हाईवोल्टेज मैच के बाद दोनों टीमों के फैंस भिड़ गए. स्टेडियम के बाहर एमएस धोनी का पोस्टर पकड़े खड़े चेन्नई के एक फैन को आरसबी के फैंस ने घेर लिया और फिर इसके बाद जमकर बहस हुई. इस दौरान एक सपोर्टर ने चेन्नई के फैन को गर्दन से पकड़कर खींचाा. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बेंगलरु ने यह मुकाबला सिर्फ दो रनों से अपने नाम किया था.
'RCB को जिताने में पूरी कायनात लगी हुई है', वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी, बोले- पहले तो लगा नहीं था कि बेंगलुरु इतने रन बना लेगी
आयुष म्हात्रे ने 94 रन की शानदार पारी खेलकर एक समय मुकाबला चेन्नई के पक्ष में कर दिया था, मगर बेंगलुरु के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में धैर्य बनाए रखा और यश दयाल की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत दो रन से जीत हासिल कर ली. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि मैच के बाद स्टेडियम के बाहर फैंस के बीच झगड़ा किस बात पर हुआ था, लेकिन दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखे.
यश दयाल के नाम जीत
मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु ने विराट कोहली (62 रन), जैकब बेथेल ( 55 रन) और शेफर्ड (14 गेंद पर नाबाद 53 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. पहले तो चेन्नई के लिए इस स्कोर के आसपास पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था, मगर 17 साल के आयुष म्हात्रे के 48 गेंदों पर 94 रन की पारी ने चेन्नई की मुकाबले में वापसी करा दी थी.
चेन्नई की एकतरफा जीत नजर आने लगी थी. म्हात्रे को रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 114 रन की पार्टनरशिप की. हालांकि आखिरी ओवर में मुकाबला फंस गया. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, मगर यश दयाल 15 रन डिफेंड करने में कामयाब रहे.