CSK vs SRH Predicted Playing XI: 27 में से 20 प्‍लेयर्स का इस्‍तेमाल कर चुकी चेन्‍नई अब इस बल्‍लेबाज को देगी मौका, हैदराबाद की बॉलिंग में भी बड़ा बदलाव

CSK vs SRH Predicted Playing XI: 27 में से 20 प्‍लेयर्स का इस्‍तेमाल कर चुकी चेन्‍नई अब इस बल्‍लेबाज को देगी मौका, हैदराबाद की बॉलिंग में भी बड़ा बदलाव
पैट कमिंस और एमएस धोनी

Story Highlights:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला.

चेन्‍नई डेवाल्‍ड ब्रेविस को दे सकती है डेब्‍यू का मौका.

Chennai super kings vs Sunrisers Hyderabad 11: आईपीएल 2025 में अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 25 अप्रैल को आमने सामने होगी. 8 मैचों में 2 जीत और छह हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट टेबल में 9वें स्‍थान पर है. जबकि चेन्‍नई की टीम भी 8 मैचों में दो जीत और छह हार के साथ सबसे आखिरी स्‍थान पर है. दोनों पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा है. एक हार उसे लीग से बाहर कर देगी. ऐसे में दोनों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. इस अहम मैच में दोनों टीमें अपनी प्‍लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकती है. 

CSK vs SRH Today Match Prediction: लीग से बाहर होने की कगार पर खड़ी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद, जानें कौन जीतेगा आज का IPL मैच?

इस सीजन में चेन्‍नई ने 27 में से 20 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है. टीम के कई युवा खिलाड़ी बुधवार को अपने हाई परफॉरमेंस एकेडमी में मैच सिमुलेशन ट्रेनिंग में शामिल थे. डेवाल्ड ब्रेविस ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की. वह चेन्‍नई के लिए  डेब्‍यू कर सकते हैं. ब्रेविस को बीते दिनों गुरजपनीत सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया था. ब्रेविस को रचिन रवींद्र की जगह मौका मिल सकता है, जो बल्‍ले से संघर्ष कर रहे हैं.

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के साथ ( CSK Predicted Playing 11)-: रचिन रवींद्र/डेवाल्‍ड ब्रेविस, शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स फुल स्‍क्‍वॉड (CSK full Squad): रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, कमलेश नागरकोटी, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, नाथन एलिस, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, श्रेयस गोपाल, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी, आयुष महत्रे, डेवाल्ड ब्रेविस.  

सनराइजर्स हैदराबाद की प्‍लेइंग इलेवन की बात करें तो वह राहुल चाहर या कामिंदु मेंडिस में से एक अतिरिक्त स्पिनर चुन सकती है. 

CSK vs SRH Weather Report: एक्यूवेदर के अनुसार आज चेन्नई में तापमान 28 और 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बारिश की आशंका ना के बराबर है.

नीरज चोपड़ा क्‍लासिक इवेंट में नहीं खेलेंगे पाकिस्‍तान के अरशद नदीम, भारत के गोल्‍डन बॉय ने कहा-पहलगाम आतंकी हमले से पहले भेजा था न्‍यौता, मेरे लिए देश सबसे पहले है