चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2025 में टूटा ख्वाब अब खिलाड़ियों को किया जाएगा बाहर! कोच बोले- बहुत गलतियां की हैं और...

चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2025 में टूटा ख्वाब अब खिलाड़ियों को किया जाएगा बाहर! कोच बोले- बहुत गलतियां की हैं और...
Chennai Super Kings

Story Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पहले आईपीएल 2025 से बाहर हुई.

चेन्नई सुपर किंग्स 10 में से आठ मुकाबले हार चुकी है.

चेन्नई सुपर किंग्स को इस बार घर पर पांच मैचों में हार मिली.

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. टीम 10 मैच खेली है और केवल दो ही जीत सकी. अब उसके पास चार मुकाबले बचे हैं. सीएसके का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 3 मई को है. इससे पहले चेन्नई को लेकर कहा जा रहा है कि आगामी सीजन से पहले इस टीम से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. सीजन के बीच में नए खिलाड़ियों के ट्रायल के बाद इस तरह की अटकलें तेज हैं. चेन्नई के बैटिंग कोच माइक हसी ने इस मसले पर बयान दिया है. उनका कहना है कि खिलाड़ियों ने इस बार बहुत गलतियां की हैं. लेकिन टीम घबराएगी नहीं और सब खिलाड़ियों को बाहर नहीं कर देगी. 

हसी ने आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले मुकाबले पहले कहा, 'हम निश्चित रूप से पैनिक नहीं करेंगे और सिर्फ इसलिए सबको बाहर नहीं निकालेंगे कि हमारे लिए यह साल अच्छा नहीं रहा. लेकिन हम निश्चित रूप से हम कुछ बातों को लेकर काम करेंगे. हमने बल्ले और गेंद से बहुत गलतियां की और फील्डिंग में भी ऐसा हुआ है. मुझे पता है कि हम तालिका में सबसे नीचे हैं और ज्यादा मैच नहीं जीते हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम ज्यादा दूर हैं.' 

माइक हसी बोले- हमारे पास मैच विजेता है लेकिन...

 

चेन्नई के लिए आईपीएल 2025 में बहुत कम चीजें ऐसी रही जो अच्छी गईं. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर बाहर हो गए. टीम का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर तेजी से रन जुटाने में नाकाम रहा. वहीं बॉलिंग में नूर अहमद के अलावा बाकी गेंदबाज लगातार अच्छा काम नहीं कर सकें. हसी ने कहा, 

हमारे पास लाइन अप में कुछ मैच विजेता खिलाड़ी हैं और जैसा हम चाहते थे वैसा हो नहीं पाया. लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हम करीब हैं और इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम से मुकाबला कर सकते हैं. इस टूर्नामेंट में अंतर बहुत करीबी रहता है क्योंकि आपके पास दुनियाभर के बेहतरीन खिलाड़ी रहते हैं और छोटी-छोटी चीजें जो आपके साथ या खिलाफ जा सकती हैं उनसे सफलता मिलने या न मिलने का अंतर आ जाता है.

चेन्नई के लिए इस सीजन चिंता की बात यह रही कि वह चेपॉक में अपने घर में पांच मुकाबले हार गई. ऐसा पहली बार हुआ है. हसी ने कहा कि टीम को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. बाकी टीमें चेपॉक में अच्छा खेल रही हैं.