DC IPL 2025 Retention: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी. खिताबी सूखे का सामना कर रही इस फ्रेंचाइज ने तीन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया है. ऋषभ पंत रिलीज कर दिए हैं. दिल्ली आईपीएल 2025 में नए कप्तान और नए कोच के साथ उतरेगी. हेमांग बदानी इस टीम के नए मुख्य कोच हैं. पोंटिंग ने आईपीएल 2024 के बाद मुख्य कोच का पद छोड़ दिया था. वे 2018 के सीजन में दिल्ली से जुड़े थे.
दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2025 रिटेंशन
अक्षर पटेल (16.5 करोड़)
कुलदीप यादव (13.25 करोड़)
ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़)
अभिषेक पोरेल (4 करोड़)
दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में कैसा रहा प्रदर्शन
दिल्ली अभी तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई है. उसने एक बार 2020 में खिताबी मुकाबला खेला लेकिन मुंबई इंडियंस ने अरमानों पर पानी फेर दिया. 2008 से आईपीएल खेल रही यह टीम लगातार प्लेऑफ में जगह बनाने में भी नाकाम रही है. आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर रही थी. उसे 14 में से सात मैचों में जीत मिली थी. लेकिन नेट रन रेट में पिछड़ने की वजह से लीग स्टेज से ही टीम बाहर हो गई.
सभी 10 टीमों के पास नीलामी के लिए बचे अब इतने रुपए:
मुंबई इंडियंस
नीलामी के लिए पैसे बचे: 45 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
सनराइजर्स हैदराबाद
नीलामी के लिए पैसे बचे: 45 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
चेन्नई सुपर किंग्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 65 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
नीलामी के लिए पैसे बचे: 83 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
लखनऊ सुपर जायंट्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 69 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
पंजाब किंग्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 110.5 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
राजस्थान रॉयल्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 41 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
दिल्ली कैपिटल्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 73 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
कोलकाता नाइट राइडर्स
नीलामी के लिए बची हुई राशि: 51 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
गुजरात टाइटन्स
नीलामी के लिए बची हुई राशि: 69 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
ये भी पढ़ें: