आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. साल 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई की टीम ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इन खिलाड़ियों के साथ मुंबई मेगा नीलामी में उतरेगी. मुंबई ने पिछले साल हार्दिक पंड्या की कप्तानी में बेहद खराब प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद टीम ने हार्दिक को वापस से रिटेन किया.
रोहित शर्मा: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान को फ्रेंचाइज ने रिटेन किया है. पिछले साल रोहित से फ्रेंचाइज ने कप्तानी ले ली थी. लेकिन टीम को पता है कि रोहित की बदौलत ही वो 5 आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा पाए हैं. ऐसे में रोहित के साथ साल 2025 सीजन में भी वो धमाका करने के लिए तैयार हैं.
हार्दिक पंड्या: हार्दिक पंड्या एक स्टार ऑलराउंडर हैं जिन्होंने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. पंड्या को पिछले सीजन में कप्तानी दी गई थी लेकिन वो फ्लॉप रहे थे.
जसप्रीत बुमराह: बुमराह टीम के सबसे धाकड़ गेंदबाज हैं. ये खिलाड़ी हर मैच में तगड़ा इम्पैक्ट करता है. बुमराह मुंबई के साथ लंबे समय से है और कई मैचों में वो टीम को जीत दिला चुके हैं. बुमराह ने साल 2024 सीजन में कुल 13 मैचों में 20 विकेट लिए थे.
इन खिलाड़ियों को मुंबई ने किया रिटेन
जसप्रीत बुमराह: 18 करोड़
सूर्यकुमार यादव: 16.35 करोड़
हार्दिक पंड्या: 16.35 करोड़
रोहित शर्मा: 16.30 करोड़
तिलक वर्मा: 8 करोड़
सभी 10 टीमों के पास नीलामी के लिए बचे अब इतने रुपए:
मुंबई इंडियंस
नीलामी के लिए पैसे बचे: 45 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
सनराइजर्स हैदराबाद
नीलामी के लिए पैसे बचे: 45 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
चेन्नई सुपर किंग्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 65 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
नीलामी के लिए पैसे बचे: 83 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
लखनऊ सुपर जायंट्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 69 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
पंजाब किंग्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 110.5 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
राजस्थान रॉयल्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 41 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
दिल्ली कैपिटल्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 73 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
कोलकाता नाइट राइडर्स
नीलामी के लिए बची हुई राशि: 51 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
गुजरात टाइटन्स
नीलामी के लिए बची हुई राशि: 69 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
ये भी पढ़ें