DC vs RR Predicted Playing XI: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक आईपीएल डेब्‍यू तो अक्षर पटेल इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर!

DC vs RR Predicted Playing XI: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक आईपीएल डेब्‍यू तो अक्षर पटेल इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर!
संजू सैमसन और अक्षर पटेल

Story Highlights:

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच मुकाबला.

दिल्‍ली की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर है.

राजस्‍थान 8वें स्‍थान पर है.

DC vs RR Predicted Playing XI: अक्षर पटेल की अगुआई में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स के टकराने के लिए तैयार है. दिल्‍ली को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों 12 रन से हार का सामना करना पड़ा, जबकि संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें- पसीने से ज्‍यादा गेंद पर लार लगाने की मंजूरी मिलने से क्‍यों खुश हैं गेंदबाज? दिल्‍ली कैपिटल्‍स के गेंदबाज ने बताई बड़ी वजह

दिल्‍ली की टीम पॉइंट टेबल में 5 मैचों में चार जीत के साथ दूसरे स्‍थान पर है. लीग में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टॉप ऑर्डर टीम के लिए एक बड़ा सिरदर्द है. विस्‍फोटक बल्‍लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क पुरानी लय में नजर नहीं आ रहे हैं.वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पांच मैचों में वह दो बार जीरो, दो बार सिंगल-डिजिट स्कोर और एक धीमी 38 रन की पारी खेली है. हालांकि करुण नायर की शानदार पारी के बावजूद दिल्‍ली उन्हें अब आगे भी दे सकते हैं, क्योंकि फाफ डु प्लेसिस की फिटनेस को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. जैक फ्रेजर जब पिछली बाद राजस्‍थान के खिलाफ खेले थे तो 20 गेंदों में 50 रन बनाए थे. ऐसे में दिल्‍ली के अपनी बैटिंग लाइन अप पर पर टिके रहने की संभावना है. 

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XII: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.

दिल्ली कैपिटल्स फुल स्‍क्‍वॉड: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, दुष्मंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी

राजस्‍थान की टीम में बदलाव! 


राजस्‍थान रॉयल्‍स की बात  करें तो इस सीजन में सैमसन की टीम अभी तक अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. 6 मैचों में दो जीत और चार हार के साथ वह पॉइंट टेबल में 8वें नंबर है. दिल्‍ली के खिलाफ राजस्‍थान टीम में बदलाव कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 81 रनों की तूफानी पारी को छोड़कर नितीश राणा का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है.छह पारियों में  उन्होंने 23.40 की औसत से 117 रन बनाए. राजस्‍थान रॉयल्‍स 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को टॉप ऑर्डर में मौका दे सकती है. सूर्यवंशी को आईपीएल मेगा ऑक्‍शन में 1.10 करोड़ रुपये में राजस्‍थान ने खरीदा था, लेकिन उन्हें  अभी तक डेब्‍यू का मौका नहीं मिल पाया.


CSK vs KKR Weather Report:  मुकाबला दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा. जहां मौसम गर्म है.बारिश की कोई संभावना नहीं है. हवा की गति 21 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

ये भी पढ़ें-

BCCI central contract: विराट कोहली-रोहित शर्मा को क्या मिलेगा ग्रेड A+ सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट? बीसीसीआई के ऐलान से ठीक पहले आई बड़ी जानकारी

DC vs RR Today Match Prediction : दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स की टक्‍कर, कौन जीतेगा आज का IPL मैच