दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. बीते दिनों भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले स्टार खिलाड़ी को दिल्ली ने कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त करने की घोषणा की.
31 साल के पटेल 2019 में कैपिटल्स में शामिल हुए थे और तब से छह सीजन में उन्होंने फ्रेंचाइज के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. कैपिटल्स के लिए उन्होंने 82 मैचों में 967 रन बनाए हैं और 7.09 की प्रभावशाली इकॉनमी से 62 विकेट लिए हैं. उन्होंने बीते दिनों भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी. टीम के नए कप्तान के रूप में अक्षर का स्वागत करते हुए, दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन किरण कुमार ग्रांधी ने कहा-
हमें अक्षर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है.वह 2019 से कैपिटल्स परिवार का एक हिस्सा रहे हैं. दो सीजन तक हमारे उप-कप्तान रहने से लेकर अब टीम का नेतृत्व करने तक उन्होंने हमेशा हमारे लिए हर मौके पर कदम बढ़ाया है.
आईपीएल में अक्षर का प्रदर्शन
अक्षर पटेल ने ऋषभ पंत को रिप्लेस किया, जो इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे. अक्षर पटेल के पास 150 आईपीएल मैचों का अनुभव है. उनके नाम 1653 रन और 123 विकेट दर्ज हैं, जिसमें 2016 में पंजाब फ्रैंचाइज के लिए 5 गेंदों में 4 विकेट लेने वाली शानदार हैट्रिक भी शामिल है. वह कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर काम करेंगे,जिसमें क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव, मेंटर केविन पीटरसन, हेड कोच हेमंग बदानी, सहायक कोच मैथ्यू मॉट और बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल शामिल हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन
आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन की बात करें तो 17 सीजन में वह सिर्फ चार बार ही प्लेऑफ में पहुंच पाई है. साल 2020 में दिल्ली की टीम पहलेी बार फाइनल में पहुंची थी, मगर खिताब जीतने से चूक गई थी. आईपीएल के पिछले सीजन दिल्ली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. 2022 में टीम 5वें, 2023 में 9वें और 2024 में छठे स्थान पर रही थी .अपने पहले खिताब की तलाश कर रही दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन के आगाज से पहले कप्तान से लेकर कोच तक कई बड़े बदलाव किए.
ये भी पढ़ें:
युजवेंद्र चहल को लेकर आई बड़ी खबर, भारतीय स्टार स्पिनर की 2025 सीजन के लिए हुई टीम में वापसी