दिल्ली कैपिटल्स की टीम अक्षर पटेल की अगुआई में आईपीएल 2025 में चुनौती पेश करेगी. बीते दिनों ही दिल्ली ने अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया था. अब सोमवार को फ्रेंचाइज ने एक और चौंकाने वाला ऐलान किया. दिल्ली ने उपकप्तान का भी ऐलान कर दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी इस सीजन दिल्ली के उपकप्तान होंगे. फ्रेंचाइज ने एक खास वीडियो शेयर करके उपकप्तान के रूप में उनके नाम का ऐलान किया.
आईपीएल में डुप्लेसी का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में डुप्लेसी के लिए के लिए बोली लगाने वाली दिल्ली कैपिटल्स एकमात्र टीम थी. फ्रेंचाइज ने उन्हें दो करोड़ रुपये के बेस प्राइज में उन्हें खरीदा था. आईपीएल में फाफ डु प्लेसी के प्रदर्शन की बात करें तो 145 मैचों में उनके नाम 4571 रन है, जिसमें 37 शतक है. पिछले सीजन 15 मैचों में उन्होंने 438 रन बनाए थे.
केएल राहुल लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा नहीं
दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा नहीं है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बतौर बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए उन्होंने दिल्ली के कप्तानी के ऑफर को मना कर दिया था. दिल्ली की टीम 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.