आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स से घर पर हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम को पांच में से दो मैचों में हार मिली है और दोनों ही बार घर पर ऐसा हुआ है. 10 अप्रैल के नतीजे के बाद आरसीबी ने शिकस्त के लिए पिच को दोषी ठहराया. टीम के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने माना कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में चुनौतीभरी पिच मिली है जबकि उनकी तरफ से बल्लेबाजों के लिए मददगार विकेट मांगा गया था. उन्होंने कहा कि पिच को लेकर जल्द ही क्यूरेटर से बात की जाएगी. आरसीबी को इस सीजन के अपने दूसरे होम मैच में दिल्ली से छह विकेट से हार मिली. उसने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 163 रन बनाए थे. इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले होम मैच में आरसीबी आठ विकेट पर 169 रन बना सकी थी.
कार्तिक ने कहा कि अभी जो पिच है उससे आरसीबी को घरेलू स्थितियों का फायदा नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा, 'पहले दो मैच में हमने अच्छी पिच बनाने को कहा था. लेकिन यह सामने आया है कि यहां बैटिंग करना चुनौती भरा है. इसलिए हम जो भी बेहतर हो वह करने की कोशिश करेंगे. लेकिन निश्चित रूप से हम उनसे (क्यूरेटर) बात करेंगे. हमें उन पर भरोसा है कि वह अपना काम करेंगे. इसलिए निश्चित रूप से यह वह पिच नहीं जहां बल्लेबाजों को मदद मिलती है. यह चुनौतीभरी पिच है. इसलिए दोनों मैचों में ऐसा ही रहा है.'
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने IPL 2025 के बीच खत्म किया इस कंपनी से रिश्ता, ठुकराई 300 करोड़ की डील, जानिए क्यों किया ऐसा
कार्तिक ने कहा- टी20 में रन चाहिए
कार्तिक का कहना है कि बड़े शॉट और बाउंड्री टी20 का जरूरी हिस्सा है, यह सभी को अच्छे लगते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जिस तरह से टी20 क्रिकेट होता है उसमें जितने ज्यादा रन हो उतना ही ब्रॉडकास्टर और फैंस के लिए अच्छा रहता है. वे सभी बाउंड्री लगते हुए देखना चाहते हैं. और हम कोशिश करेंगे कि सबसे अच्छे से अच्छा किया जा सके.'
कार्तिक बोले- स्ट्राइक भी नहीं बदल पा रहे
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वे मैच के दौरान किसी एक तरीके से खेलने की कोशिश नहीं करते हैं लेकिन चिन्नास्वामी में तो बल्लेबाजों के लिए स्ट्राइक बदलना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हरेक पिच पर हम यह समझने की कोशिश करते हैं कि यहां किस तरह से खेला जाना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि हमारा कोई सेट तरीका है जिसके हिसाब से ही हम खेलना चाहते हैं. जरूरी है कि पिच को समझा जाए और उसके हिसाब से ढला जाए. लेकिन कभीकभार तो स्ट्राइक बदलना भी मुश्किल होता है. बड़े शॉट भी नहीं लग रहे होते. लेकिन आखिर में यह है तो टी20 ही है. आपको शॉट खेलने होते हैं और ऐसा करने पर विकेट गिर जाते हैं.'