कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को आईपीएल 2026 से पहले अपने नए फील्डिंग कोच का ऐलान कर दिया है. पूर्व विकेटकीपर दिशांत याग्निक को फ्रेंचाइज ने केकेआर का नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है. इसी के साथ याग्निक के कोचिंग सफर में एक नया अध्याय भी जुड़ गया है. बतौर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले विकेटकीपर याग्निक 2011 से 2014 के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए 25 आईपीएल मैच भी खेले हैं. रिटायरमेंट के बाद से वह कई सीजन में फील्डिंग कोच के तौर पर IPL का हिस्सा बने हुए हैं. वह 2018 से 2025 तक राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे थे.
याग्निक का कोचिंग करियर
याग्निक के कोचिंग करियर की बात करें तो पिछले IPL सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खराब प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइज ने काफी बदलाव किए. याग्निक घरेलू टूर्नामेंट में जम्मू और कश्मीर टीम के असिस्टेंट कोच भी हैं और पिछले सीजन में जब टीम रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई हुई थी, तो उन्होंने इसमें अहम भूमिका निभाई थी.
दिशांत याग्निक का आईपीएल करियर
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले 25 आईपीएल मैचों की 17 पारियों में दिशांत याग्निक ने 17 की औसत और 124.08 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए. जबकि विकेट के पीछे उन्होंने 12 कैच लपके और पांच स्टंप किए.
विराट कोहली से सात दिन में मिचेल ने छीनी बादशाहत, रोहित को भी हुआ नुकसान

