ICC ODI Ranking: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान विराट कोहली आईसीसी की जारी ताज़ा रैंकिंग में नंबर वन पायदान पर थे. लेकिन भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में दो शतकों की मदद से डैरिल मिचेल ने जब 352 रन ठोके, तो अब उन्हें इसका बड़ा इनाम मिला है. मिचेल लंबी छलांग लगाकर नंबर वन वनडे बल्लेबाज़ बन गए हैं और उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
मिचेल के नाम कितने रेटिंग अंक ?
मिचेल के इसी धमाकेदार प्रदर्शन के चलते वह वनडे रैंकिंग में 845 रेटिंग अंक के साथ नंबर वन पर पहुंच गए हैं, जबकि 795 रेटिंग अंक के साथ कोहली नंबर दो पर खिसक गए हैं. कोहली ने भी अंतिम वनडे में 124 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं मिल सकी.
रोहित को भी नुकसान
कोहली और मिचेल के अलावा रोहित शर्मा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 757 रेटिंग अंक के साथ तीसरे से चौथे स्थान पर चले गए हैं. वहीं अफगानिस्तान के इब्राहिम ज़दरान तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.
मिचेल का वनडे करियर
वहीं डैरिल मिचेल की बात करें तो वह अपने करियर में दूसरी बार वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं. इससे पहले पिछले साल नवंबर में मिचेल ने वनडे में नंबर वन का ताज हासिल किया था. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल अब तक 59 वनडे मैचों में 2690 रन बना चुके हैं और उनके नाम 14 विकेट भी दर्ज हैं.

