बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश टी20 प्रीमियर लीग (बीपीएल) अपने आखिरी पड़ाव पर है. बीपीएल टी20 लीग में सिलहट की टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में रंगपुर राइडर्स के खिलाफ एक गेंद पर छह रन की दरकार थी. तभी इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने बीपीएल में धमाकेदार डेब्यू करते हुए पहले तो दो विकेट चटकाए. इसके बाद आखिरी ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज़ फहीम अशरफ की अंतिम गेंद पर जब छह रन की दरकार थी, तो वोक्स ने छक्का लगाकर हारी हुई बाज़ी टीम को जिता दी. वोक्स के इसी शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्रिस वोक्स ने आखिरी गेंद में लगाया सिक्स
हालांकि 113 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए सिलहट के बल्लेबाज़ भी क्रीज़ पर टिक नहीं सके. टीम के 44 रन के स्कोर तक चार बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद सैम बिलिंग्स ने 40 गेंदों में एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए, जबकि कप्तान महेदी हसन मिराज़ ने 18 रन जोड़े.
इस तरह सिलहट को आखिरी ओवर में नौ रन की जरूरत थी. फहीम ने पहली पांच गेंदों पर सिर्फ तीन रन दिए और मोईन अली का विकेट भी लिया. लेकिन आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद क्रिस वोक्स ने दमदार छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी. जिसके बाद उनकी टीम के खिलाड़ी मैदान में भागते हुए आए तो टीम के मालिक वहीं पर रोने लगे. वोक्स के सिक्स पर मैदान में इमोशंस की बाढ़ आ गई.
ये भी पढ़ें :-

