16 साल की दिया यादव ने वीमेंस प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया है. वो अब WPL में डेब्यू करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं. ये तब हुआ जब जेमिमा ने ये साफ किया कि दिया ने मिन्नू मणी को दिल्ली की प्लेइंग 11 में रिप्लेस किया है. मुंबई और दिल्ली बीच ये मुकाबला वडोदरा के मैदान पर खेला गया जिसमें दिल्ली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया. अंत में दिल्ली ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली.
साल 2023 में आईं सुर्खियों में
दिया सबसे पहले साल 2023 में उस वक्त सुर्खियों में आईं जब अंडर-15 वनडे ट्रॉफी में उन्होंने 96.33 की औसत के साथ कुल 578 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने तीन शतक लगाए और एक दोहरा शतक.
वर्ल्ड कप फाइनल देख क्रिकेट खेलने का सपना देखा
बता दें कि साल 2017 वीमेंस वर्ल्ड कप फाइनल को देख दिया ने सोच लिया था कि उन्हें भी बड़े प्लेटफॉर्म पर अपना नाम रोशन करना है. उनके पिता राकेश यादव भी क्रिकेटर रह चुके हैं. राकेश ने दिल्ली के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेला है. ऐसे में राकेश ने दिया को पुणे की एकेडमी में डाला जहां से उनके क्रिकेट सफर की शुरुआत हुई.
वैष्णवी शर्मा का भी हुआ डेब्यू
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने यहां लेफ्ट आर्म स्पिनर वैष्णवी शर्मा का भी डेब्यू कराया. उन्होंने जी कमलिनी की रिप्लेस किया जो चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. इस बैटर के लिए ये सीजन ज्यादा खास नहीं रहा था क्योंकि उन्होंने मुंबई के लिए 5 मैचों में सिर्फ 75 रन बनाए थे. वैष्णवी भारत की अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थीं. 20 साल की खिलाड़ी ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और कमाल की गेंदबाजी की थी.

