इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर ने IPL 2025 से पहले 34 की उम्र में लिया संन्‍यास, 13152 रन और 133 विकेट लेने वाले खिलाड़ी ने कहा- लॉर्ड्स में पहला शतक और ...

इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर ने IPL 2025 से पहले 34 की उम्र में लिया संन्‍यास, 13152 रन और 133 विकेट लेने वाले खिलाड़ी ने कहा- लॉर्ड्स में पहला शतक और ...
स्‍टीव स्मिथ और जॉश कोबे

Highlights:

इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर ने लिया संन्‍यास

18 साल के शानदार करियर को कहा अलविदा.

आईपीएल 2025 के आगाज से पहले इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया है. दो टी-20 ब्लास्ट फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहने वाले एकमात्र खिलाड़ी जोश कोब ने पेशेवर क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया है और अब वह वारविकशर में बॉयज एकेडमी के प्रमुख के रूप में नई भूमिका निभाएंगे.

34 साल के कॉब ने 2007 में लीसेस्टरशर से अपने करियर का आगाज किया था और अपने 18 साल के करियर में उन्‍होंने 448 पेशेवर मैच खेले. जिसमें उनके नाम कुल 13152 रन और 133 विकेट लिए. उन्होंने नॉर्थम्पटनशर और वॉर्सेस्टरशर में दो अन्य मिडलैंड्स काउंटीज का भी प्रतिनिधित्व किया.वह 2013 में ढाका ग्लेडिएटर्स की तरफ से बांग्लादेश प्रीमियर लीग के विजेता भी रहे और हंड्रेड में वेल्श फायर की कप्तानी भी की. 

दो बार फाइनल में किया कमाल

टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज कोब ने अपनी गेंदबाजी के लिए टी20 ब्लास्ट फाइनल में अपना पहला प्‍लेयर ऑफ द  मैच अवॉर्ड जीता.उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट लिए, जिससे लीसेस्टरशर ने 2011 में समरसेट को हराकर खिताब जीता.पांच साल बाद 48 गेंदों पर उन्‍होंने 80 रनों की पारी खेलकर नॉर्थम्पटनशर को दूसरा टी20 खिताब दिलाया.उन्होंने एजबेस्टन में डरहम को हराया.

पिता के नक्‍शेकदम पर कोब

कोब ने पिछले सितंबर में इंग्लैंड में वनडे सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के साथ भी करीब दो सप्‍ताह काम किया था. लीसेस्टरशर टीम के उनके पूर्व साथी एंड्रयू मैकडोनाल्ड की वजह से उन्‍हें ये मौका मिला था. वह अपने पिता रसेल की नक्‍शेकदम पर चलते हुए कोचिंग दे रहे हैं. उनके पिता लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में UCCE सेट-अप चलाते हैं. कोब ने कहा- 

18 साल पहले डेब्‍यू करने के बाद से यह बहुत ही मजेदार सफर रहा है, जिसमें बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए हैं.मैं उन लोगों के लिए बहुत आभारी हूं जिनसे मैं मिला हूं, जिन जगहों की यात्रा की है और सालों में जो यादें बनाई हैं.क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है.18 साल की उम्र में लॉर्ड्स में अपना पहला शतक बनाना और दो बार टी20 ब्लास्ट फाइनल जीतना कुछ ऐसी यादें हैं, जिन्हें मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.

 

मेरी चुनौती घरेलू खिलाड़ियों को डवलप करना है जो बियर्स और इंग्लैंड के लिए खेल सकें.मैं वारविकशर जैसे शानदार क्लब में एकेडमी का नेतृत्व करने के मौके से उत्साहित हूं, जिसने काफी सफलता हासिल की है. 

ये भी पढ़ें

भारतीय टीम के दो सितारे बनने वाले हैं दुल्हा-दुल्हन, नेशनल कैंप में मिले, कोविड-19 के दौरान दोस्ती, अब IPL 2025 से ठीक पहले होगी शादी

IPL 2025 में पृथ्वी शॉ ही नहीं टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले ये सितारे भी हैं खाली हाथ, ऑक्शन में टीमों ने नहीं दिया भाव

IPL 2025 शुरू होने से पहले बाहर हुए पांच खिलाड़ी, एक पर लगा दो साल का बैन, इन क्रिकेटर्स को मिला आईपीएल में मौका