आईपीएल 2025 सीजन में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का विजयी अभियान जारी है. दिल्ली ही एकमात्र ऐसी टीम है अभी तक, जिसे हार नहीं मिली है. दिल्ली ने तीन मुकाबले खेले और तीनों में जीत दर्ज की है. हालांकि दिल्ली के लिए पिछले मुकाबले में उनके धाकड़ सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी नहीं खेल सके थे और अब उनको लेकर दिल्ली के सहायक कोच मैथ्यू मॉट ने बड़ी अपडेट दी है.
फाफ डुप्लेसी पर बड़ी अपडेट
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला 10 अप्रैल को बेंगलुरु के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए पिछले सीजन तक आरसीबी से खेलने वाले उनके पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी अब दिल्ली की टीम से खेलते नजर आएंगे. फाफ डुप्लेसी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मैथ्यू मॉट ने कहा,
अभी तक उनकी फिटनेस का आकलन नहीं हुआ है और आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट्स के दौरान ही पता चलेगा कि वह कितने फिट है. तभी कोई फैसला लिया जाएगा.
फाफ डुप्लेसी का शानदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका से आने वाले धाकड़ बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी की बात करें तो पिछले सीजन तक वह आरसीबी के कप्तान थे. लेकिन आईपीएल 2025 सीजन के लिए आरसीबी ने उनको रिलीज कर दया था. इसके बाद फाफ को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा और अभी तक वह शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. दिल्ली के लिए दो मैचों में वह 79 रन बना चुके हैं. जिसमें एक फिफ्टी भी शामिल है.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली का IPL के बीच बड़ा बयान, कहा- अगर श्रेयस अय्यर इंचार्ज है तो ये मेरे ईगो...