'गिरगिट तुम्‍हारा आराध्‍यदेव हैं', नवजोत सिंह सिद्धू ने लाइव टीवी पर अंबाती रायुडू को दिया करारा जवाब, Video

'गिरगिट तुम्‍हारा आराध्‍यदेव हैं', नवजोत सिंह सिद्धू ने लाइव टीवी पर अंबाती रायुडू को दिया करारा जवाब, Video
कमेंट्री के दौरान रायुडू और नवजोत सिंह सिद्धू

Story Highlights:

अंबाती रायुडू और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बहस.

रायुडू ने सिद्धू पर लगाया टीम बदलने का आरोप.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर से तीखी बहस के ठीक एक दिन बाद लाइव टीवी पर नवजोत सिंह सिद्धू से भिड़ गए. जिसके बाद पूर्व भारतीय दिग्‍गज सिद्धू ने उन्‍हें करारा जवाब दिया. मामला आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स  और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान का है. रायुडू और सिद्धू कमेंट्री कर रहे थे. इस दौरान रायडू ने सिद्धू पर टीम बदलने का आरोप लगाया, जिस पर सिद्धू ने उन्‍हें कड़ा जवाब देते हुए कहा कि गिरगिट उनके आराध्‍यदेव हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सिद्धू ने रायुडू के टीम बदलने के आरोप का जवाब देते हुए कहा

गिरगिट अगर किसी का आराध्यदेव हैं तो वह तुम्‍हारा है. 

ये भी पढ़ें: 'कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा', ईडन गार्डंस के पिच विवाद पर KKR के कप्‍तान रहाणे का बड़ा बयान, पिच क्‍यूरेटर पर कसा तंज

रायुडू और बांगर के बीच बहस

रायुडू का चेन्‍नई और मुंबई इंडियंस के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पहले कई बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भी खुलकर आलोचना की है. पंजाब और चेन्नई के मैच से पहले रायडू की मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित शर्मा की भूमिका को लेकर संजय बांगर से बहस हो गई थी.बांगर ने कप्तान हार्दिक पंड्या के रणनीतिक पार्टनर के रूप में मैदान पर रोहित की जरूरत पर जोर दिया था, मगर रायुडू ने पलटवार करते हुए कहा कि मुंबई इंडियंस के कप्तान को किसी के इनपुट की जरूरत नहीं है और उन्‍हें अकेला छोड़ देना चाहिए. जिस पर बांगर ने रायुडू को कहा कि उनके लिए यह अलग था, क्योंकि उन्‍होंने कभी आईपीएल टीम की कप्‍तानी नहीं की.

पंजाब किंग्‍स ने इस मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 18 रन से हरा दिया. पंजाब की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और वह पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. जबकि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की यह 5 मैचों में चौथी हार है और वह 9वें स्‍थान पर है.